साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर फैंस को ‘वॉर 2’ को लेकर एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है। ऐसी उम्मीद है कि मेकर्स फिल्म का टीजर जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर जारी कर सकते हैं। जिसको लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं।
हालांकि, अब जूनियर एनटीआर के फैंस के लिए एक और खबर भी सामने आ रही। इस खबर से जूनियर एनटीआर के फैंस थोड़ा निराश जरूर हो सकते हैं। क्योंकि उन्हें अब एनटीआर का डबल धमाका इस बार देखने को नहीं मिलेगा।
ये तो तय है कि 20 मई को जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर फैंस को ‘वॉर 2’ से जुड़ा एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है। उम्मीद है कि ये तोहफा फिल्म का टीजर होगा। लेकिन एनटीआर के फैंस ‘वॉर 2’ के साथ-साथ उनकी एक और अनटाइटल्ड फिल्म के अपडेट का भी इंतजार कर रहे थे।
इस फिल्म को अभी एनटीआर-नील के नाम से जाना जा रहा है। लेकिन अब इस फिल्म के मेकर्स ने फैंस को निराश कर दिया है। एनटीआर-नील की टीम ने ‘वॉर 2’ को देखते हुए फैसला किया है कि वो फिल्म को लेकर कोई नई अपडेट साझा नहीं करेंगे।
Respecting the WAR…
Before unleashing the CARNAGE 🌋For now, #WAR2 takes over the proceedings.
We’ll arrive next at the perfect time to launch our MASS MISSILE – #NTRNeel Glimpse 💥💥💥Celebrate Man of Masses @Tarak9999’s birthday with #War2.#PrashanthNeel @MythriOfficial…
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) May 17, 2025
एनटीआर-नील के निर्माताओं ने एक्स पोस्ट में लिखा, “फैंस हम जानते हैं कि आप उस व्यक्ति का जश्न मनाने के लिए कितने उत्सुक हैं जिसने हमें खुश होने के अनगिनत कारण दिए हैं। ‘वॉर 2’ के कंटेंट के रिलीज होने के साथ, हमने महसूस किया कि इसे पूरा मौका देना चाहिए।
Dear fans,
We know how eager you are to celebrate the Man who’s given us countless reasons to cheer…With the #WAR2 content releasing,
We felt it’s best to give it its moment and save the #NTRNeel MASS MISSILE Glimpse for later 🤗🔥We’re fully giving this year’s Man of Masses…
— #NTRNeel (@NTRNeelFilm) May 17, 2025
इसलिए एनटीआर-नील मास फिल्म की झलक को बाद के लिए बचाकर रखना सबसे अच्छा है। हम इस साल के जन्मदिन का जश्न पूरी तरह से ‘वॉर 2’ के साथ मना रहे हैं।” एनटीआर और प्रशांत नील की फिल्म का टाइटल अभी तक तय नहीं हुआ है। हालांकि, इसका नाम ‘ड्रैगन’ होने की चर्चाएं हैं।
ये भी पढ़े : ‘War 2’ Update : 20 मई को कुछ खास होने वाला है, ऋतिक ने दिया हिंट