जूडो रेफरी मुनव्वर 8वीं डान ब्लैक बेल्ट से सम्मानित, साथ में बड़ी जिम्मेदारी

0
67

लखनऊ। यूपी जूडो एसोसिएशन के रेफरी व अंतर्राष्ट्रीय जूडो रेफरी मुनव्वर अंजार को अंतर्राष्ट्रीय जूडो फेडरेशन द्वारा आठवीं डान ब्लैक बेल्ट की डिग्री से नवाजा गया है।

यह ऐतिहासिक उपलब्धि पाने वाले मुनव्वर पहले भारतीय एवं साउथ एशियन खिलाड़ी एवं ऑफिशियल्स हैं। इसके साथ ही मुनव्वर को अंतर्राष्ट्रीय जूडो फेडरेशन द्वारा डान ग्रेड कमीशन में एशियाई सदस्य के तौर पर नियुक्त किया गया है।

ऐतिहासिक उपलब्धि, डान ग्रेड कमीशन में एशियाई सदस्य के तौर पर नामित

अब वह वाले समय में एशियाई खिलाड़ियों को डान ग्रेड की उपाधि देकर आगे भेज सकेंगे एवं जूडो खेल को और बढ़ावा दे सकें।

यूपी जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर हलवासिया ने बताया कि मुनव्वर अंजार को डान ग्रेड सार्टिफिकेट हाल ही में लखनऊ आये जापान के राजदूत ओनो केइची द्वारा हलवासिया कोर्ट, हज़रतगंज़, लखनऊ स्थित इंडियन पैरा जूडो एकेडमी में प्रदान किया था।

इस दौरान जापान के राजदूत ओनो केइची, नोरियाकी एबीई, मंत्री (राजनीतिक मामले), मयूमी त्सुबाकिमोटो, प्रथम सचिव एवं महो हाकामाता, तृतीय सचिव ने उनकी खासी सराहना की थी।

ये भी पढ़ें : जापान के राजदूत ने लखनऊ में पैरा जूडो सितारों को किया सलाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here