लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 13 जूडोकाओं का गुजरात में आयोजित 36वें राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तर प्रदेश टीम में चयन किया गया है। चयनित टीम सोमवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई।
टीम की रवानगी के अवसर पर यूपी जूडो एसोसिएशन के चेयरमैन महेश कुमार गुप्ता ने खिलाड़ियों से मुलाकात में उन्हें पदक जीतने के लिये प्रोत्साहित किया। उत्तर प्रदेश की 13 सदस्यीय टीम में पांच महिला व 8 पुरुष खिलाड़ी है जबकि टीम के साथ में 6 ऑफीशियल्स भी जाएंगे।
ये भी पढ़े : उसैद खान ने नेशनल गेम्स रिकार्ड के साथ जीता सोना, जाने यूपी के मेडल
जूडो गांधीनगर में होगा जहां व्यक्तिगत स्पर्धाओं के अलावा पहली बार टीम चैंपियनशिप के मुकाबले भी होंगे। हालांकि यूपी के खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत मुकाबलों के लिए ही क्वालीफाई किया है। इस अवसर पर यूपी जूडो एसोसिएशन के सीईओ मुनव्वर अंज़ार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्रा, कोषाध्यक्ष अनूप गुरनानी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
टीम इस प्रकार हैः-
- पुरुष : विजय कुमार यादव, विवेक यादव, अजय यादव, अभिषेक चौधरी, तुषार बंसल, विधान कुमार, रोहन विश्नोई, उदयवीर सिंह।
- महिला : पूजा यादव, स्नेहा, तरुणा शर्मा, आकांक्षा चौधरी, विशाखा।
- कोच : राजेंद्र कुमार शर्मा, सोमा नगाऊ, सहायक कोच : प्रकाश चंद्रा, महेश चंद्र सैनी, मैनेजर : घनश्याम मौर्य, तारिक अली।