जुनैद- खुशी की नई फिल्म का नाम लवयापा, अगले साल 7 फरवरी को थिएटरों में रिलीज होगी

0
74
साभार : गूगल

आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म ‘महाराजा’ के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा है। इस फिल्म में उनके काम की काफी तारीफ हुई।

Phantom Studios (@fuhsephantom) ᴋʜᴜsʜɪ ᴋᴀᴘᴏᴏʀ (@khushikapoor) Zee Music Company (@zeemusiccompany) (@loveyapathefilm) Zee Studios (@zeestudiosofficial) AGS Entertainment (@agsentertainment)

कुछ समय से जुनैद अपनी दूसरी फिल्म को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की बहन-अभिनेत्री खुशी कपूर के साथ नजर आएंगे। दोनों की जोड़ी पहली बार दर्शकों के बीच आएगी।

जुनैद और खुशी की फिल्म का नाम ‘लवयापा’ रखा गया है। यह फिल्म 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। आमिर की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ का निर्देशन कर चुके अद्वैत चंदन इस फिल्म का निर्देशन करेंगे।

Srishti (@srishtibehlarya) Advait Chandan (@advaitchandan) Aishwarya (@aishwaryakalpathi)
ᴋʜᴜsʜɪ ᴋᴀᴘᴏᴏʀ (@khushikapoor)

फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। बता दें कि खुशी दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और निर्माता बोनी कपूर की बेटी हैं, जिन्होंने फिल्म ‘आर्चीज’ के जरिए बड़े पर्दे पर कदम रखा था।

ये भी पढ़े : अगले साल 25 जुलाई को थिएटरों में आएगी जान्हवी-सिद्धार्थ स्टारर ‘परम सुंदरी’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here