स्पोर्ट्स डे पर जूनियर दिल्ली स्कूल सॉफ्ट टेनिस कोर्ट की हुई शुरुआत 

0
81

खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है यह न केवल हमारे शरीर को बल्कि मन मस्तिष्क को भी स्वस्थ रखता है इसी बात को मद्देनजर रख जूनियर दिल्ली स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती समीना वारसी ने जूनियर दिल्ली स्कूल स्पोर्ट्स अकैडमी को शुरू करने का सोचा और बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु इसका प्रमोशन वार्षिक खेलकूद दिवस पर किया।

इसका उद्घाटन प्रमुख सचिव कारागार उत्तर प्रदेश राजेश कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर अध्यक्षता पूर्व न्यायमूर्ति महेंद्र दयाल ने की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के पूर्व विशेष कार्य अधिकारी अभिषेक कौशिक, कोषाध्यक्ष राजेश मिश्रा, सचिव प्रशांत शर्मा, लखनऊ सॉफ्ट टेनिस के अध्यक्ष मनोज यादव खिलाड़ियों के लिए विशेष रूप से मुख्य मार्गदर्शन की भूमिका में आईपीएस अभिषेक यादव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

लक्ष्मण अवार्डी शनीष मणि मिश्रा व रविकांत मिश्रा ने खिलाड़ियों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रतिभागियों व उनके अभिभावकों को विस्तार से दी। समारोह का आरंभ परेड से किया गया।

तत्पश्चात छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा ड्रिल पिरामिड क्रिकेट फुटबॉल मणिकर्णिका नृत्य के साथ साथ दौड़ प्रतियोगिताएं जैसे हाफ प्रेस फ्रोग्रेस ग्लास पिरामिड एवं बैकपैक रेस आदि का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं का आयोजन कोच प्रशांत शर्मा एवं सभी अध्यापिकाओं के मार्गदर्शन में किया गया।

ये भी पढ़ें : सुपर-रेडर प्रदीप नरवाल होंगे पीकेएल सीज़न 10 में यूपी योद्धाज़ के कप्तान

समस्त जूनियर दिल्ली स्कूल टीम ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया। समापन समारोह में श्रीमती समीना वारसी जूनियर दिल्ली स्कूल की प्रधानाचार्य ने बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु मेडल और ट्रॉफी वितरित कर बच्चों का हौसला अफजाई किया सभी उपस्थित अतिथियों ने ताली बजाकर बच्चों को उत्साहित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here