वॉर 2 में एक साथ थिरकते दिखेंगे जूनियर एनटीआर व ऋतिक रोशन

0
60
साभार : गूगल

25 साल बाद ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई है। वहीं बात करें अपकमिंग प्रोजेक्ट की तो ऋतिक रोशन वॉर 2 के लिए जोरों शोरों से मेहनत कर रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने बताया कि जूनियर एनटीआर संग काम करने का उनका कैसा अनुभव रहा।

हाल ही में हुए एक मीटअप के दौरान एक्टर से वॉर 2 के बारे में सवाल किया गया। उन्होंने बताया कि वह जूनियर एनटीआर के साथ डांस नंबर शूट कर रहे हैं। ऋतिक रोशन ने कहा कि अब मैं वॉर 2 के लिए डांस शूट करने जा रहा हूँ, ‘आशा करता हूँ मेरे पैर मजबूत रहेंगे’। उन्होंने बताया कि वह फिल्म के डांस सॉन्ग के लिए शूट कर रहे हैं।

बेशक से यह बहुत मुश्किल होने वाला है क्योंकि दोनों ही स्टार दमदार डान्सर है। वॉर फिल्म में ऋतिक रोशन ने टाइगर श्रॉफ के साथ दमदार ट्रैक ‘जय-जय शिव शंकर’ दिया था, जिसके बाद वॉर 2 से फैंस की उम्मीदें बढ़ गई है। इसी के साथ फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े स्टार जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन को एक साथ थिरकते हुए देखना फैंस के लिए उत्साह भरा होने वाला है।

बताते चले कि अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म वॉर 2 सिनेमाघरों में 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी नजर आएगी। फिल्म को लेकर फैंस के बीच गजब का उत्साह है।

ये भी पढ़े : 14 अगस्त 2025 को थिएटरों में रिलीज होगी वॉर 2, अयान मुखर्जी होंगे निर्देशक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here