हाल ही में गुरु एंटरटेनमेंट बैनर तले मराठी फिल्म ‘सावित्री’ की शूटिंग पूरी हो गई है। सावित्री फिल्म बहुत जल्दी ही सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी।
भविष्य में गुरु एंटरटेनमेंट एंड इन्फो मीडिया ग्रुप के बैनर के तले बहुत सारे नए प्रोजेक्ट्स बनाने वाले है और बहुत सारे प्रोजेक्ट ऑन फ्लोर हैं एच या गुरुएंटरटेनमेंट बहुत जल्दी अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म भी लॉन्च करने की तयारी है जिसका नाम है Guru EI चैनल।
गुरुएंटरटेनमेंट नए नए टैलेंटेड को वी प्लेटफॉर्म देगी ताकि वह अपना टैलेंट दिखा सके जैसे नए निर्देशक अभिनेता/अभिनेत्री लेखक आदि। पॉडकास्ट में एक्टर टीटू वर्मा ने कई बड़ी फिल्मों में अभिनय कर अपना जलवा दिखाया है।
जैसे लालसिंह चड्डा, गंगूबाई काठियावाड़ी, टोटल धमाल, अलविदा, चलो दिल्ली, वाह जिंदगी, टर्टल, कसाई, सिर्फ एक फ्राइडे जैसी फिल्मों में काम किया। फिल्मो के अलावा कई वेब सीरीज में भी काम किया।
गुरु एंटरटेनमेंट बैनर तले पहला पॉडकास्ट में अभिनेता टीटू वर्मा ने बहुत सारी बाते की, किस तरह से वो जयपुर से मुंबई आकर बड़ी फिल्म में काम किया। अभिनेता टीटू वर्मा अभिनेता के साथ-साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। एनजीओ के माध्यम से उन्होंने समाज सेवा की।
ये भी पढ़ें : अभिनेता टीटू वर्मा जयपुर में अमिता साइकोलॉजी की तीसरी वर्षगाँठ में हुए शामिल