जिला विद्यालयी कलारीपयट्टू प्रतियोगिता काली चरण इंटर कालेज में प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्रा के संयोजन संपन्न हुई जिसमें काली चरण इंटर कालेज, सिटी मॉडर्न स्कूल, ब्राइट ब्रेस स्कूल ने प्रतिभाग किया( प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधक वी के मिश्रा ने किया।
विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सोमेश कुमार ने बताया ये प्रतियोगिता दो आयु वर्ग अंडर 17 अंडर 19 बालक बालिका इस प्रतियोगिता में तीन इवेंट हुए चुवाडकर, मेंपयट्टू लाठी ही हुए जिसमें काली चरण कालेज के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाते हुए 8 गोल्ड, 6 सिल्वर, 3 ब्राउस मेडल प्राप्त किए।
सिटी मॉडर्न स्कूल ने 2 गोल्ड, ब्राइट ब्रेस स्कूल ने 1 गोल्ड प्राप्त किया। प्रतियोगी खिलाड़ियों को विद्यालय प्रधानाचार्य ने मेडल पहना कर सम्मानित किया। साथ ही काशीश्वर इंटर कालेज के शारीरिक शिक्षक राकेश कुमार , मानसी प्रशिक्षक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें : खेलो इंडिया में लकी ने कलारीपयट्टू में प्रदेश को दिलाया कांस्य