लखनऊ। मैन ऑफ द मैच कपिल गुप्ता (85) व कशन आलम (56) के अर्धशतकों से माइक्रोलिट क्रिकेट जिमखाना ने 17वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन क्रिकेट लीग के मैच में लखनऊ क्रिकेटर्स को 133 रन से हराया। लीग के दूसरे मैच में डायमंड क्लब ने चैंपियन लीग क्लब को 50 रन से मात दी।
17वीं बीबीडी सी डिवीजन लीग
माइक्रोलिट जिमखाना मैदान पर माइक्रोलिट क्रिकेट जिमखाना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज कपिल गुप्ता ने 93 गेंदों पर 10 चौके व एक छक्के से 85 रन बनाते हुए अर्धशतक जड़ा। वहीं कशन आलम (56 रन, 83 गेंद, 3 चौके) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।
सिद्धांत सिंह और आशीष वर्मा ने नाबाद 22-22 रन का योगदान दिया। लखनऊ क्रिकेटर्स से सुमित गुलाटी ने तीन विकेट जबकि हिमांशु सिंह ने दो विकेट चटकाए। जवाब में लखनऊ क्रिकेटर्स 25.1 ओवर में 111 रन ही बना सका।
ये भी पढ़े : लखनऊ में अभ्यास : कुश्ती से लेकर पैरा ताइक्वांडो में अंतर्राष्ट्रीय पदक
सलामी बल्लेबाज सौरभ सक्सेना (49 रन, 44 गेंद, 7 चौके, एक छक्का) ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। उनके बाद वसी अंसारी (12) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। माइक्रोलिट जिमखाना से आशीष वर्मा, अनुज अवस्थी और रविन्द्र वर्मा को दो-दो विकेट मिले।
डायमंड क्लब की जीत में वैभव सिंह का शतक
आर्यावर्त कॉलेज मैदान पर खेले गए मैच में डायमंड क्रिकेट क्लब ने चैंपियन लीग क्लब को 50 रन से हराया। डायमंड क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में पांच विकेट पर 234 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज वैभव सिंह (123 रन, 132 गेंद, 11 चौके, तीन छक्का) ने शतक जड़ा।
उनके अलावा हर्षित यादव (31) व भास्कर गोंड (नाबाद 37) ने भी उम्दा पारी खेली। चैंपियन लीग क्लब से स्वप्निल कुसुमवाल ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में चैंपियन लीग क्लब 38.4 ओवर में 184 रन ही बना सका।
ये भी पढ़े : स्पोर्ट्स कॉलेज की जीत में कृष्ण, अतुल व अभिषेक का धमाल
स्वप्निल कुसुमवाल (58 रन, 69 गेंद, 4 चौके, दो छक्के) व पीयूष कुसुमवाल (30) ने पहले विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। उनके बाद अपूर्व तोमर (27) ही टिक कर खेल सके। डायमंड क्लब से नीलेश पटेल को पांच जबकि इम्तियाज को तीन विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच डायमंड क्लब के वैभव सिंह बने।