कपिल ने लगाया स्वर्णिम निशाना, टीम इवेंट में भी भारत को रजत

0
37

नई दिल्ली : हरियाणा के पलवल से ताल्लुक रखने वाले कपिल बैसला ने श्यामकेंट, कजाकिस्तान में चल रही 16वीं एशियाई निशानेबाज़ी चैंपियनशिप (राइफल/पिस्टल/शॉटगन) में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया।

उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर पुरुष वर्ग के फाइनल में 243.0 का स्कोर किया और उज़्बेकिस्तान के इल्खोम्बेक ओबिद्ज़ोनोव को 0.6 अंकों से पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया।

कपिल के साथी जोनाथन गेविन एंटनी ने 220.7 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता। वे 24 शॉट के फाइनल में 22वें शॉट के बाद बाहर हो गए थे।

एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप: भारत ने एक स्वर्ण, दो रजत पदक झटके

इससे पहले क्वालिफिकेशन में कपिल ने 579 अंक बनाकर चौथा स्थान हासिल किया था, जबकि जोनाथन 582 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

मुकेश नेलावली ने भी 582 अंक बनाए, लेकिन दो इनर 10 कम होने के कारण तीसरे स्थान पर रहे और इस तरह तीनों भारतीय खिलाड़ियों ने फाइनल में जगह बनाई। कोरिया के किम डूयॉन ने सबसे अधिक इनर 10 के आधार पर टॉप किया।

फाइनल में इल्खोम्बेक ने तेज़ शुरुआत की और कपिल उन्हें लगातार चुनौती देते रहे। 15वें शॉट के बाद पहली बार कपिल ने बढ़त बनाई, लेकिन 20वें शॉट के बाद उज़्बेक खिलाड़ी फिर आगे निकल गए और आखिरी दो शॉट्स से पहले कपिल से एक अंक आगे थे।

इसके बाद कपिल ने 10.8 और 10.6 के शानदार शॉट लगाए, जबकि इल्खोम्बेक 10.4 के बाद 9.4 के कमजोर शॉट के साथ पिछड़ गए, और कपिल ने स्वर्ण पदक जीत लिया।

कपिल और जोनाथन ने विजय तोमर के साथ मिलकर टीम स्पर्धा में रजत पदक भी जीता, कुल स्कोर रहा 1723। कोरिया ने 1734 अंकों के साथ स्वर्ण और मेजबान कजाकिस्तान ने कांस्य पदक जीता।

सीनियर पुरुष वर्ग के फाइनल में भारत के अनमोल जैन ने 155.1 अंकों के साथ छठा स्थान प्राप्त किया। चीन के हू काई ने स्वर्ण पदक जीता और टीम इवेंट में भी चीन ने ही स्वर्ण प्राप्त किया।

अनमोल, आदित्य मलरा और सौरभ चौधरी की टीम ने 1735 अंकों के साथ टीम सिल्वर जीता। इस तरह भारत ने पहले दिन एक स्वर्ण और दो रजत पदकों के साथ शानदार शुरुआत की। मंगलवार को दूसरे दिन महिलाओं और जूनियर महिलाओं की एयर पिस्टल स्पर्धाएं होंगी।

ये भी पढ़ें : एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में होगा भारत का सबसे बड़ा दल, तैयारी जोरों पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here