गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के कपिल का तिहरा खिताबी धमाल

0
97

लखनऊ। गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के कपिल सलौनिया ने योनेक्स-सनराइज यूपी राज्य जूनियर मेजर बैडमिंटन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए तिहरे खिताब पर कब्जा जमा लिया।

गोमती नगर स्थित बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में आयोजित चैंपियनशिप में बालक एकल में कपिल सलौनिया ने गोरखपुर के हुसैन अंसारी को 21-18, 21-11 से हराया।

योनेक्स-सनराइज यूपी राज्य जूनियर मेजर बैडमिंटन प्रतियोगिता

बालक युगल में गोरखपुर के अभिषेक कुशवाहा व कपिल की शीर्ष वरीय जोड़ी ने मुरादाबाद के देवांग तोमर व झांसी के संरेख चौरसिया को 21-17, 21-16 से परास्त किया।

फिर मिश्रित युगल के फाइनल गोरखपुर की आदित्या यादव व कपिल सलौनिया की दूसरी वरीय जोड़ी ने झांसी के संरेख चौरसिया व आगरा की दिव्यांशी गौतम को तीन गेम तक चले मुकाबले में 11-21, 21-16, 21-17 से हराकर अपना तीसरा खिताब जीता।

दूसरी ओर बालिका एकल में मुरादाबाद की तरनजीत कौर ने कांटे के संघर्ष में शीर्ष वरीय आगरा की दिव्यांशी गौतम को 17-21, 21-10, 21-12 से हराकर उलटफेर भरी जीत के साथ खिताब जीता।

बालिका युगल में गोरखपुर की आदित्या यादव व मुरादाबाद की रिद्धिमा सिंह की शीर्ष वरीय जोड़ी ने गाजियाबाद की कीरत चोधरी व रूद्राक्षी राणा को 21-9, 21-13 से हराया।

पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि डा.नवनीत सहगल (अध्यक्ष यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन व चेयरमैन प्रसार भारती) एवं विराज सागर दास (चेयरमैन यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन) ने एक लाख रुपए सहित ट्राफी व मेडल बांट खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव डा.सुधर्मा सिंह, उपाध्यक्ष अरूण कक्कड़ व जिला सचिव अनिल ध्यानी सहित अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : कपिल सलोनिया दोहरे खिताब से एक जीत दूर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here