लखनऊ। ट्रिपल सेवन ने प्रथम राजेश सिंह स्मारक (40 प्लस) वेटरन नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में डीसीसी क्लब को सात विकेट से हराकर पूरे अंक जुटाए। पार्थ क्रिकेट ग्राउंड पर सोमवार करे खेले गए मुकाबले में डीसीसी क्लब निर्धारित 20 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.3 ओवर में 103 रन ही बना सका।
प्रथम राजेश सिंह स्मारक (40 प्लस) वेटरन नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट
डीसीसी क्लब से जमाल काजिम (66 रन, 35 गेंद, 6 चौके, 4 छक्के) ने अर्धशतक जड़ा। उनके बाद सूरज श्रीवास्तव (10) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। ट्रिपल सेवन क्लब से नवीन सिंह ने चार जबकि कपिल शर्मा ने तीन विकेट हासिल किए। वरुण श्रीवास्तव को दो विकेट मिले।
जवाब में ट्रिपल सेवन क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाकर मैच जीत लिया। जीत में संदीप मेहरोत्रा (59 रन, 40 गेंद, 6 चौके, दो छक्के) ने नाबाद अर्धशतक जड़ा। इसके अलावा आनंद शास्त्री ने नाबाद 15 और अमित शर्मा ने 13 रन की उम्दा पारी खेली।
ये भी पढ़े : सीआईडी क्लब व एनडीबीजी क्लब बीबी गुप्ता मेमोरियल नाइट क्रिकेट में संयुक्त विजेता
डीसीसी क्लब से अनिल लाल व डा.पीयूष कुसुमवाल को एक-एक विकेट मिले। इस टूर्नामेंट में प्रत्येक मैच में विशेष पुरस्कार दिए जा रहे है जिसमें मैन ऑफ द मैच कपिल शर्मा चुने गए। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज जमाल काजिम (डीसीसी) व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज नवीन सिंह (ट्रिपल सेवन क्लब) चुने गए।