भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तत्वाधान में लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के रुपईडीहा लैंड पोर्ट पर कारगिल विजय दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सर्वप्रथम सभी ने लास्ट पोस्ट के बिगुल की धून पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
26 जुलाई 1999 को ऑपरेशन विजय जिसमें भारत के लगभाग 500 जवानों ने अपना बलिदान देकर यह शौर्य गाथा लिखर. आज भी अमर शहीद विक्रम बत्रा की वह शब्द याद आते हैं, कि हम तिरंगा फहराएंगे या तिरंगे में लिपटकर आएंगे.
लैंड पोर्ट रुपईडीहा के मैनेजर एवं रीजिनल एडमिनीस्ट्रेटर उत्तर प्रदेश सुधीर शर्मा ने अपने संबोधन में पंडित रामप्रशाद बिस्मिल की वो लाइन स्मरण की – शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष वतन पे मरने वालो का बाकि यही निशा होगा.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन नगपलिका रुपईडीहा डॉ. उमाशंकर वैश्य ने अपने संबोधन में कारगिल अमर शहीदो को शत शत नमन किया. रुपईडीहा पत्रकार संघ के अध्यक्ष संजय वर्मा ने अपने संबोधन में कहा की हमें अपने जवानों पे गर्व है तिरंगे की आन बान शान के लिए हमारी सेना सदैव तत्पर है.
अधिशाषी अभियंता रामबदन यादव व अनिकेत पाण्डेय ने भी अपने ओजस्वी विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर कस्टम,इमीग्रेशन,प्लांटकोरेनटिन व लैंड पोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया.
इस कार्क्रम के सफल आयोजन में राजकुमार वर्मा, रामनिरंजन, पुष्कर राय, ऋषभ सिंह, देवांश सिंह व नरेन्द्र दुबे का विशेष सहयोग रहा.
ये भी पढ़ें : अनिकेत व रेनू ने ओलंपिक मूवमेंट पर सबसे ज्यादा दिए सही जवाब