करीम चिश्ती मेमोरियल क्रिकेट लीग : युवराज का शतक, आरईपीएल क्रूसेडर्स चैंपियन

0
308

लखनऊ। मैन ऑफद मैच साहब युवराज सिंह (नाबाद 106) के शतकीय प्रहार की सहायता से आरईपीएल क्रूसेडर्स ने करीम चिश्ती मेमोरियल अंडर-25 सीएएल क्रिकेट लीग का खिताब फाइनल में आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी को सात विकेट से हराकर जीत लिया।

फाइनल में आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी को सात विकेट से किया पराजित

पार्थ क्रिकेट ग्राउंड पर आशीष नेहरा अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 210 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज हर्षवर्द्धन ने 98 गेंदों पर 10 चौके व 6 छक्के से 114 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा रचित शुक्ला (21) और ऋषि वर्मा (नाबाद 39) ही टिक कर खेल सके।

आरईपीएल क्रूसेडर्स से प्रिंस मौर्या  ने दो विकेट जबकि क्षितिज मिश्रा और यश वर्धन ने एक-एक विकेट हासिल किए।जवाब में  लक्ष्य का पीछा करते हुए आरईपीएल क्रूसेडर्स ने 28.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाकर फाइनल में जीत दर्ज की। टीम की जीत में साहब युवराज सिंह ने 76 गेंदों पर 11 चौके व 4 छक्के से नाबाद 106 रन की शतकीय पारी खेली।

ये भी पढ़े : आरईपीएल क्रूसेडर्स 32 रन की जीत से फाइनल में

उनके अलावा आदित्य यादव और हिमांशु सिंह ने 30-30 रन और  सावन कुमार सिंह ने 27 रन का योगदान किया। समापन समारोह में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल) के सचिव केएम खान ने पुरस्कार बांटे। इस अवसर पर अभिजीत सिन्हा और स्वर्गीय करीम चिश्ती के पुत्र नईम चिश्ती भी मौजूद थे।

विशेष पुरस्कार
  • सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज : हर्ष वर्धन
  • सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज सुरेन्द्र कुमार
  • सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर : आदित्य यादव
  • मैन ऑफ द सीरीज : विजय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here