इवांसविले। भारतीय खिलाड़ी करमन कौर थांडी ने आईटीएफ डब्ल्यू 60 इवांसविले टेनिस के फाइनल में यूक्रेन की यूलिया स्तारोदुब्तसेवा पर 7-5, 4-6, 6-1 की जीत से एकल की विजेता ट्राफी अपने नाम की।
राउंडग्लास अकादमी की करमन इस जीत के साथ सानिया मिर्जा के बाद अमेरिका में प्रो खिताब जीतने वाली एकमात्र भारतीय महिला हो गई।
सानिया मिर्जा के बाद अमेरिका में प्रो खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला
करमन ने इस टूर्नामेंट के पहले राउंड में मैक्सिको की मारिया फर्नांडा नवारो और दूसरे राउंड में अमेरिका की मारिबेला जमारिप्पा को हराने के बाद क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की वाइल्ड कार्ड प्रवेशी एली किक को लगातार सेटों में हराया और फिर सेमीफाइनल में अमेरिका की मेकार्टनी केसलर को पराजित किया था। डब्ल्यूटीए एकल रैंकिंग में 261वें स्थान पर काबिज करमन देश की दूसरे नंबर की महिला खिलाड़ी हैं।
ये भी पढ़ें : 10वीं एशियन महिला यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप में जापान विजेता
उन्होंने हाल में कनाडा के सास्काटून चैलेंजर डब्ल्यू 60 की युगल स्पर्धा और अमेरिका में डब्ल्यू 60 सुमेर पाल्मेटो प्रो ओपन की एकल स्पर्धा में उपविजेता की ट्राफी जीती थी। करमन को राउंडग्लास टेनिस अकादमी के तकनीकी निदेशक और कोच आदित्य सचदेवा एवं उनकी टीम ट्रेनिंग दे रहे हैं।