जल्द ही एक्टर कार्तिक आर्यन चंदू चैंपियन में दिखाई देने वाले हैं। फिल्म में बॉडी बनाने के लिए एक्टर ने मिठाई खाना लगभग छोड़ ही दिया था। ऐसे में 8 महीने की शूटिंग के बाद कार्तिक ने अपनी पसंदीदा मिठाई रसमलाई खाई।
निर्देशक कबीर खान उन्हें अपने हाथों से रसमलाई खिलाते हुए नजर आए। दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता दिखाई दे रहा है। कार्तिक की फिल्म चंदू चैंपियन एक स्पोर्ट्स बायोपिक है। इस फिल्म के लिए पिछले 8 महीने से कार्तिक ने कड़ी मेहनत और डाइट की है।
फाइनली फिल्म की शूटिंग खत्म होने के मौके पर कार्तिक आर्यन, निर्देशक कबीर खान और फिल्म की क्रू ने जश्न मनाया। कबीर ने कार्तिक को रसमलाई खिलाते हुए कहा- पूरा खाओगे? देखो तुम्हारी ये बॉडी हमारी है। ‘भूल भुलैया’ फिल्म का सफर अब शुरू होगा।
इस पर कार्तिक ने रसमलाई खाते हुए कहा- पूरा खिलाओगे तो बहुत गिल्ट महसूस होगा। आगे कार्तिक ने ये भी बताया कि उन्होंने एक साल से चीनी नहीं खाई है। फिल्म की क्रू ने भी ये लम्हा एन्जॉय किया और तालियां बजाकर अपनी खुशी जाहिर की।
कार्तिक ने ये वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने कैप्शन लिखा- इस रसमलाई का स्वाद जीत जैसा है। आखिरकार एक साल बाद चीनी खा रहा हूं! एक साल से अधिक की इंटेंस तैयारी और दुनिया भर में 8 महीने की दिन-रात शूटिंग के बाद, आज हमने शूटिंग पूरी की।
इस मौके पर मेरी पसंदीदा मिठाई रसमलाई, वो भी स्वयं कबीर खान के हाथों! इससे अच्छा और क्या ही हो सकता है! डायरेक्टर कबीर खान ने मेरे लिए फिल्म के जरिए ये चैलेंजिंग रास्ता बनाया। आप मेरे लिए इंस्पिरेशन हैं सर @kabirkhankk
This Ras Malai Tasted Like Victory!
Finally eating sugar after a year
After more than a year of intense preparation and 8 months of day-n-night shoots across the globe, today we complete the shooting journey of #ChanduChampion. And it couldn’t have been sweeter than my fav,… pic.twitter.com/xLx9WYinWV— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) January 31, 2024
कार्तिक फिल्म चंदू चैंपियन 14 जून को रिलीज होगी। ये फिल्म पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके मुरलीकांत पेटकर पर बेस्ड है। फिल्म में डिफेंस के लिहाज से कार्तिक के सीनियर के रोल में विजय राज हैं।
इसके अलावा कार्तिक भूल भुलैया 3 में भी नजर आएंगे। ये हॉरर-कॉमेडी भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म होगी। कार्तिक आशिकी 3 में भी दिखाई देंगे। अनुराग बसु आशिकी 3 के डायरेक्टर होंगे।
ये भी पढ़े : जेवर फिल्म सिटी में शूटिंग से लेकर पोस्ट प्रोडक्शन तक की मिलेगी सुविधा