तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी में कार्तिक का नया अवतार, अनन्या संग जमेगी जोड़ी

3
187
Ananya 🌙 (@ananyapanday) KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस मूवी के लिए कार्तिक आर्यन ने नया लुक भी लिया है। समीर विद्वांस के निर्देशन में बन रही इस मूवी का पहला शेड्यूल क्रोएशिया में शुरू हुआ।

इस दौरान टीम दो हफ्ते तक शूटिंग करेगी, जिसमें कुछ गानों की शूटिंग सहित आउटडोर सीक्वेंस फिल्माए जाएंगे। कार्तिक आर्यन की इस रोमांटिक ड्रामा के लिए निर्माताओं ने अनन्या पांडे को ऑनबोर्ड लिया है। अनन्या और कार्तिक की सिजलिंग केमिस्ट्री को ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में बड़े पर्दे पर देखने के लिए हरकोई बेताब है।

Ananya 🌙 (@ananyapanday) KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

दोनों एक्टर्स की हरकोई जमकर तारीफ कर रहा है। जहां अनन्या फ्लर्टी समर आउटफिट्स में हैं, वहीं कार्तिक ने बटन-डाउन शर्ट में अपने एब्स दिखाए हैं। क्रोएशिया के शेड्यूल को पूरा करने के बाद कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे इस रोमांटिक मूवी की शूटिंग को मुंबई में जारी रखेंगे।

फिल्म के कई इमोशनल सीन्स फिल्माए जाने हैं। मेकर्स चाहते हैं कि जुलाई के अंत तक इस मूवी की शूटिंग को काफी हद तक खत्म कर लिए जाए। फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का निर्माण करण जौहर के बैनर तले किया जाएगा।

ये भी पढ़े : कार्तिक की नई फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी का शूट यूरोप में शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here