‘सैयारा’ की वजह से कार्तिक-श्रीलीला की फिल्म में नहीं हुई देरी : अनुराग बसु

0
70
साभार : गूगल

बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन डायरेक्टर अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो…इन दिनों’ कुछ दिनों पहले रिलीज हुई थी। इस मूवी में अनुपम खेर, अली फजल, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी, आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान सहित कई सितारे अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए। इस मूवी को लोगों ने काफी पसंद भी किया।

18 जुलाई को अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ ने भी दस्तक दी। इस मूवी ने भारतीय बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि ‘सैयारा’ की वजह से कार्तिक आर्यन संग बन रही अनुराग बसु की रोमांटिक ड्रामा में देरी हो सकती है। इन खबरों पर अब अनुराग बसु ने बड़ा बयान जारी कर सच्चाई से पर्दा उठाया है।

इंडस्ट्री के एक सूत्र ने बताया कि कार्तिक आर्यन की फिल्म के कुछ विषय और तत्व ‘सैयारा’ से मिलते-जुलते हैं, दोनों ही कहानियाँ उभरते संगीत सितारों और उनकी बेमेल प्रेम कहानियों के इर्द-गिर्द घूमती हैं।

दर्शकों द्वारा ‘सैयारा’ के संगीत और अभिनय को लगातार पसंद किए जाने के कारण, नई फिल्म की टीम किसी भी सीधी तुलना से बचना चाहती थी। नतीजतन, कुछ हिस्सों को फिर से लिखा गया था, और टीम उन्हें फिर से शूट करने की योजना बना रही थी।

एक अंग्रेजी चैनल से बात करते हुए अनुराग बसु ने इन अफवाहों पर अपना रिएक्शन दिया। अनुराग बासु ने इस बात से साफ इनकार कर दिया है कि कार्तिक आर्यन संग उनकी मूवी अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ‘सैयारा’ की वजह से डिले हो रही है।

अनुराग बसु ने यह भी बताया कि मोहित सूरी की इस स्क्रिप्ट से वो पहले से वाकिफ थे। वो किसी समानता से अचंभित नहीं हुए। उन्होंने आगे कहा, ‘दोनों मूवीज में एक्टर्स अहम रोल निभा रहे थे इसलिए तुलना होना नार्मल था। दोनों फिल्मों की कहानी एक-दूसरे से काफी अलग हैं।’

अनुराग बसु के निर्देशन में बन रही इस मूवी में कार्तिक आर्यन के साथ लीड रोल में साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला नजर आएंगी। इस मूवी में मेकर्स कार्तिक को एक अनदेखे अवतार में पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह मूवी इस साल दिवाली पर रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह 2026 में सिनेमाघरों में आएगी।

फिल्म निर्माता ने फिल्म की रिलीज़ में देरी की पुष्टि की, लेकिन इसके लिए अन्य कारणों को ज़िम्मेदार ठहराया। अनुराग बसु ने कहा, “कार्तिक करण जौहर की फिल्म (‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’) में व्यस्त थे, और मैं भी मेट्रो की रिलीज़ में व्यस्त था। हम जल्द ही अपने अगले शेड्यूल पर काम शुरू करेंगे और फिल्म को जल्द ही पूरा करने का लक्ष्य रखेंगे।”

कार्तिक आर्यन और अनुराग बसु की इस फिल्म के बारे में ज़्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह ‘आशिकी’ फ्रैंचाइज़ी का आध्यात्मिक सीक्वल है। विशेष फिल्म्स के साथ चल रही कानूनी लड़ाई के चलते, टी-सीरीज़ ने अभी तक ‘आशिकी’ शीर्षक के अधिकार हासिल नहीं किए हैं।

दर्शक नई फिल्म में फ्रैंचाइज़ी का प्रतिष्ठित टाइटल ट्रैक सुनेंगे, एक नए रूप में। कार्तिक और श्रीलीला के बीच की केमिस्ट्री को भी एक प्रमुख आकर्षण माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि टीम एक ऐसा रोमांस पेश करने के लिए उत्साहित है जिसे आने वाले वर्षों तक याद रखा जाएगा।

दिलचस्प बात यह है कि ‘सैयारा’ को भी शुरुआत में मोहित सूरी ने ‘आशिकी’ श्रृंखला के एक हिस्से के रूप में विकसित किया था, वह साकार नहीं हो सका। इस साझा संबंध को देखते हुए, स्वाभाविक है कि कुछ विषयगत समानताएँ ज़रूर होंगी।

ये भी पढ़े : SRK की फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग ट्रैक पर, चोट की खबर महज़ अफवाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here