आखिरी ओवर के रोमांच में मेरठ पर भारी पड़ी काशी रुद्रास, फाइनल में एंट्री

0
413

लखनऊ। इकाना स्टेडियम में खेले गए यूपी टी20 लीग के पहले क्वालीफायर में दर्शकों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जहां काशी रुद्रास ने मेरठ मावरिक्स को सिर्फ 5 रन से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

इस जीत में कप्तान करण शर्मा की निडर बल्लेबाज़ी और गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ ने अहम भूमिका निभाई। करण ने 26 गेंदों पर 43 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी विभाग में अटल बिहारी राय ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट निकाला और ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने गए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी काशी रुद्रास ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन जुटाए। सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी ने 21 गेंदों पर 27 रन ठोके, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

कप्तान करण शर्मा ने छक्कों-चौकों से सजी 43 रन की पारी खेली, जबकि विकेटकीपर उवैस अहमद ने 3 छक्कों की मदद से 28 रन की तेज़ पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मेरठ के गेंदबाज विशाल चौधरी और जीशांन अंसारी ने 3-3 विकेट लेकर रुद्रास की बल्लेबाजी को झकझोरा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ मावरिक्स की शुरुआत खराब रही। ओपनर अक्षय दुबे सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद स्वास्तिक चिकारा (25) और ऋतुराज शर्मा (65) ने दूसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया।

अंतिम ओवरों में कप्तान रिंकू सिंह ने 23 गेंदों पर 40 रन की धमाकेदार पारी खेली और मैच को रोमांचक बना दिया, लेकिन काशी के गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा। नतीजा यह रहा कि मेरठ की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन ही बना सकी।

रुद्रास की ओर से शिवम मावी ने 2 विकेट लिए, जबकि शिवा, करण शर्मा, सुनील दुबे और अटल बिहारी राय को 1-1 सफलता मिली। अंततः काशी रुद्रास 5 रन से विजयी रही और टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचकर खिताब की प्रबल दावेदार बन गई।

फॉल्कंस की उड़ान जारी, गोरखपुर लायंस एलिमिनेटर में ढेर

दूसरी ओर  पहले एलिमिनेटर में मेजबान लखनऊ फॉल्कंस ने बल्ले और गेंद दोनों से दम दिखाकर गोरखपुर लायंस की उम्मीदों पर विराम लगा दिया। बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में फॉल्कंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन बनाए। जवाब में गोरखपुर लायंस 147 रन ही जोड़ सकी और 23 रन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

लखनऊ फॉल्कंस के इस जीत से अब टूर्नामेंट और रोमांचक हो गया है। टीम गुरुवार को दूसरे क्वालीफायर में मेरठ मावेरिक्स से भिड़ेगी, जहां जीत उन्हें फाइनल के दरवाजे तक पहुंचा देगी।

ये भी पढ़ें : यूपी टी-20 लीग 2025: खिताब की जंग अब चार टीमों में सिमटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here