लखनऊ। धारा 370 के हटने के बाद जम्मू कश्मीर के माहौल में बदलाव आ रहा है। अब लोग आतंक की छाया से निकल कर आम जनजीवन की ओर कदम बढ़ा रहे है। वही अब वहा से खिलाड़ी भी निकल रहे है।
ऐसे ही माहौल से निकली कश्मीर के फजलफोरा की तबीदा मुजफ्फर ने लखनऊ के चौक स्टेडियम में आयोजित ओपन नेशनल आर्म बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपने हुनर का लोहा मनवाते हुए स्वर्णिम सफलता हासिल की। मुस्लिम परिवार से आने वाली तबीदा मुजफ्फर ने एक मिसाल कायम की जब उन्होंने जूनियर बालिका वर्ग के 36 किलोग्राम भार वर्ग में आक्रामक प्रदर्शन से पहला स्थान हासिल किया।
हालांकि प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पहले, बिहार दूसरे और हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा। खास बात यह रही कि तबीदा मुजफ्फर ने कम उम्र में गजब की आक्रमकता का परिचय देते हुए प्रतिद्वंद्वियों को धूल चटाई और लखनवी खेल प्रेमियों की जमकर वाहवाही लूटी।
तबीदा मुजफ्फर के प्रदर्शन को देखकर इस अवसर पर मौजूद मुख्य अतिथि स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया के निदेशक डॉ आनंद किशोर पांडेय ने खास उपहार में इस कश्मीरी मुक्केबाज को किट देकर उसका हौसला बढ़ाया। गौरतलब है कि इससे पहले भी मुक्केबाज तबीदा ने नेशनल और अन्य प्रतियोगिताओं में कई पदक जीते हैं।