लखनऊ। लखनऊ के कौस्तुभ सिंह ने जयपुर (राजस्थान) में गत 16 से 20 दिसंबर तक आयोजित एशियन टेनिस टूर्नामेंट में अंडर-14 वर्ग में सिंगल्स खिताब जीता।
फाइनल में कौस्तुभ ने अंश कथूरिया को 7-6(8-6), 6-4 से हराकर एकल की विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। अपने पहले एशियन टूर्नामेंट में कौस्तुभ ने क्वालीफ़ाईंग से मेन ड्रा में जगह बनाई थी।
कौस्तुभ ने प्री क्वार्टर फाइनल में चौथी वरीय प्रांजय सिवाच को 6-4, 6-7(2), 6-4 से, क्वार्टर फाइनल में कबीर परमार को 6-2, 6-2 से व सेमीफ़ाइनल में दूसरी वरीय तनीश नंदा को 6-2, 6-1 से जीत कर फाइनल में जगह बनाई थी।
प्ले एन फ़िट टेनिस एकेडमी के संस्थापक और कौस्तुभ के कोच मो.उबैद ने बताया कि इस टूर्नामेंट के जीत पर मिलने वाले अंक मिलने पर कौस्तुभ की उत्तर प्रदेश में रैंक 2 हो जाएगी और वह इंडिया टॉप 15 भी रैंक में जगह बना लेंगे। कौस्तुभ को लखनऊ पहुँचने पर सम्मानित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : जोधपुर सुपर सीरीज़ : लखनऊ के कौस्तुभ सिंह डबल्स में विजेता, सिंगल्स में उपविजेता