लखनऊ। उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम ने केरल के वायनाड के कृष्णागरी स्टेडियम में खेले गए अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के मुकाबले में मेजबान केरल के खिलाफ ड्रा क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पहली पारी की बढ़त के आधार पर जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई।
टीम की जीत में काव्य तेवतिया (179) ने पहली पारी में शतक जड़ा। वहीं भव्य गोयल ने पहली पारी में 107 और दूसरी पारी में नाबाद 106 रन की शतकीय पारी खेली। मैच में केरल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 135 ओवर में 452 रन का विशाल स्कोर बनाया।
काव्य तेवतिया ने 301 गेंदों पर 22 चौके व दो छक्के से 179 तथा भव्य गोयल ने 193 गेंदों पर 16 चौके से 107 रन बनाए। जवाब में केरल अपनी पहली पारी में 402 रन ही बना सका जिससे उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में 50 रन की बढ़त हासिल की।
ये भी पढ़ें : अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी : उत्तराखंड पर जीत से उत्तर प्रदेश क्वार्टरफाइनल में
उत्तर प्रदेश की ओर से आदित्य कुमार सिंह ने 34 ओवर में 11 मेडन के साथ 83 रन देकर 4 तथा शुभम मिश्रा ने 30.5 ओवर में 3 मेडन के साथ 79 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
उत्तर प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी में 4 दिन का खेल खत्म होने तक 67 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 250 रन बनाये। टीम की ओर से दूसरी पारी में भी भव्य गोयल ने 133 गेंदों पर 11 चौके व 6 छक्के से नाबाद 106 रन की पारी खेली। उत्तर प्रदेश की टीम अब 5 जनवरी को मुंबई के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलेंगी।