लखनऊ। हुसैनाबाद स्थित यूनिटी कालेज में कक्षा 10 की पढ़ाई कर रहे 16 वर्षीय कायम अब्बास जैदी यूं तो फुटबॉल खिलाड़ी हैं। यूनिटी कालेज के यूनिटी फुटबॉल क्लब में कई सालों से फुटबॉल में हुनर दिखा रहे हैं।
उन्होंने अमेरिकी धावक उसेन बोल्ट और भारतीय स्टार धावक मिल्खा सिंह को यूट्यूब पर दौड़ लगाते देखा तो दौड़ में किस्मत आजमाने उतर गये।
फुटबॉल खिलाड़ी कायम सीआईएससीई नेशनल एथलेटिक्स में लेंगे हिस्सा
पहले यूनिटी कालेज के वार्षिक खेल-कूद 2023 की एथलेटिक्स स्पर्धा में 100-200 मीटर दौड़ में स्वर्ण सहित 5 पदक व ट्राफिया अपने नाम की। इसके बाद सीआईएससीई स्पोट्र्स 2023 की एथलेटिक्स की जोनल और रीजनल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर नेशनल प्रतियोगिता का टिकट पक्का किया।
ये भी पढ़ें : सीआईएससीई नेशनल के लिए यूनिटी कालेज के पांच खिलाड़ी चयनित
कायम अब्बास जैदी ने फरवरी 2023 में एथलेटिक्स की शुरूआत करते हुए 100-200 मीटर दौड़ में 4 स्वर्ण पदक जीत कर सीआईएससीई नेशनल में जगह पक्की कर ली है। हमारे संवाददाता ने कायम अब्बास से बात की। पेश है बातचीत के खास अंश।
प्रश्न- आपने यूनिटी कालेज की ओर से सीआईएससीई एथलेटिक्स की नेशनल प्रतियोगिता के लिए टिकट हासिल कर लिया। आपकी तैयारियां कैसी चल रही हैं ?
उत्तर- 100 मीटर स्प्रिंट एक चुनौतीपूर्ण दौड़ है जिसमें शक्ति, विस्फोटकता और समर्पित प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। प्रशिक्षण के लिए अपनी मांसपेशियों को तैयार करने के लिए ठीक से गर्म करता हूं पहले।
5 मिनट के हल्के कार्डियो से शुरुआत करता हूं। जैसे कि जॉगिंग या ट्रेडमिल या रोइंग मशीन जैसी कार्डियो मशीनों का उपयोग करना होता है। मेरे पास अभी ऐसे संसाधन उपलब्ध नहीं हैं। इस लिए मैं यूनिटी कालेज के मैदान पर ही अभ्यास कर रहा हूं।
प्रश्न – आप अभी अंग्रेजी स्कूल के छात्र हैं। हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा भी आने वाली है। ऐसे में पढ़ाई और खेल दोनों कैसे संभव हैं?
उत्तर- सुबह 7 से दोपहर 1:30 बजे तक स्कूल का समय हैं। इके बाद घर पहुंचकर भोजन करने के बाद 4 बजे तक आराम करता हूं। चार बजे के बाद यूनिटी कालेज मैदान जाकर शाम 7 बजे तक शारीरिक प्रशिक्षण के साथ दौड़ लगाता हूं।
इसके बाद ट्यूशन और घर पर पढ़ाई करते-करते रात 11 बजे सो जाता हूं। छात्र जीवन में खेल की तैयारी मुश्किल है मगर हौसले की उड़ान के आगे मजबूर हो जाता हूं।
प्रश्न- कायम अब्बास आप अंग्रेजी स्कूल के छात्र हैं। एथलेटिक्स को आपने कैसे अपने जीवन में उतार लिया?
उत्तर- वैसे तो मैं फुटबॉल खिलाड़ी हूं। अपने स्कूल के युनिटी क्ल से खेलता हूं। कालेज को कई खिताब जीताने में योगदन रहा। रही बात एथलेटिक्स की मैने पिछले वर्ष मिल्खा सिंह की एक विडियो देखी।
इसके बद मैने अमेरिकी धावक उसेन बोल्ट को 100 मीटर में दौड़ते और रिकार्ड देखा तो मैं दंग रह गया। तब से मैने भी 100 मीटर की शुरूआत कर दी।
प्रश्न- उसेन बोल्ट और मिल्खा सिंह में खास किया देखा आपने ?
उत्तर। मिल्खा सिंह के पास संसाधन नहीं थे सिर्फ जुनून और वह कामयाब हुए जबकि उसेन बोल्ट की दौड़ की रफ्तार ने मुझे एथलेटिक्स की ओर खींच लिया।
प्रश्न- 100 मीटर पुरुष और महिला का विश्व रिकार्ड किसके नाम है?
उत्तर- पुरुषों का 100 मीटर रेस में वर्तमान विश्व रिकॉर्ड 9.58 सेकंड है, जो 2009 में उसेन बोल्ट ने बनाया था। वहीं महिला वर्ग में 100 मीटर रेस का वल्र्ड रिकॉर्ड 10.49 सेकंड है, जो 1988 में अमेरिकी फ्लोरेंस ग्रिफिथ जॉयनर ने बनाया था।
प्रश्न- परिवार में कोई खिलाड़ी है या रह चुका है। उनसे आपको क्या प्रेरणा मिलती है?
उत्तर- हम सिर्फ दो भाई बहन हैं। परिवार के अलावा स्कूल के खेल माहौल और अपने मामा से खेल के प्रति प्ररणा अवश्य मिलती है।
प्रश्न- आपके स्कूल से खेल के प्रति कैसा सहयोग मिलता है?
उत्तर- स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ खेल का भी माहौल है। सीआईएससीई नेशनल 2023 में स्कूल के तीन खिलाड़ी फुटबॉल, एक-एक खिलाड़ी ताइक्वांडो और एथलेटिक्स में यूपी टीम से नेशनल के लिए चुने गये हैं।
प्रश्न- यूनिटी कालेज से खेल के प्रति आर्थिक सहयोग कैसा मिलता है?
उत्तर- कालेज के सचिव नजमुल हसन रिजवी और प्रधानाचार्य कैस्टीलिनो फ्रांसिस पूरा सहयोग करते हैं। नेशनल प्रतियोगिता के लिए भी खिलाडिय़ों को कालेज के कोष से सहयोग कर रहे हैं।