लखनऊ। कायम अब्बास जैदी ने यूनिटी कालेज के एनुअल स्पोर्ट्स-डे में बीते दो सालों की तरह इस बार भी शनिवार को लगातार तीसरे साल चैम्पियन होने के साथ इस बार भी सीनियर अण्डर-19 वर्ग में 100, 200, 400 मीटर दौड़, शॉटपुट व 4 गुणे 100 रीले में स्वर्ण पदक लगाकर पांच स्वर्ण सहित हैट्रिक लगायी।
बालिका सीनियर वर्ग में दृष्टि शर्मा ने भी लगायी हैट्रिक
कायम अब्बास जैदी के प्रदर्शन को देख सैकड़ों की तादात में मौजूद लोगों ने तालियों से हौसला बढ़ाया। वहीं सीनियर अण्डर-19 बालिका वर्ग में दृष्टि शर्मा ने 1500 मीटर, 800 मीटर, 400 मीटर दौड़ के अलावा डिसकस थ्रो में हैट्रिक सहित 4 स्वर्ण पदक अपने नाम किये। वहीं जूनियर वर्ग में अयान हैदर और अनाया फात्मा ने क्रमश: 1500 और 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण जीते।
मेजर जनरल शबीह हैदर व सैयद रफत ने किया सम्मानित
इस मौके पर कालेज के छात्र हुसैन मेहदी को ताइक्वांडो एसजीएफआई में चयन होने पर भी सम्मानित किया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि मेजर जनरल शबीह हैदर नकवी, जनरल स्टाफ और विशिष्ट अतिथि डॉ सैयद रफत जुबैर रिजवी, अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी और अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो कोच ने कार्यक्रम की शुरूआत बहु-धर्म प्रार्थना और रंगीन गुब्बारे हवा में छोड़ने के साथ की।
इस मौके पर कॉलेज सचिव नजमुल हसन रिजवी, प्रिंसिपल दीपक मर्विन मैथ्यूज, उप प्रधानाचार्य सचिंद्र भारती, हेडमिस्ट्रेस कायनात मंसूर और प्रबंध समिति के अन्य सम्मानित सदस्य मौजूद थे। अपने स्वागत भाषण में प्रिंसिपल मैथ्यूज ने समग्र उत्कृष्टता के लिए कॉलेज की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।
यूनिटी कालेज ऐनुअल स्पोर्ट्स -डे 2024
गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्तर के खेल सितारे मोहम्मद अयान, कायम अब्बास जैदी, हुसैन मेहदी और अरहम हैदर के नेतृत्व में मशाल दौड़ ने खेल भावना का प्रदर्शन किया, जिसके बाद एनसीसी बटालियन और छात्र टुकड़ियों ने कॉलेज बैंड की लयबद्ध धुनों के साथ प्रभावशाली मार्च पास्ट किया।
ये भी पढ़ें : अटल रन के साथ शुरू होगा क्रीड़ा भारती का लखनऊ खेल महोत्सव