केडी सिंह बाबू सोसायटी ने रोमांचक जीत से शुरू किया अभियान

0
309

लखनऊ। दीपू की स्टिक से 3 गोल की सहायता से केडी सिंह बाबू सोसायटी ने लखनऊ हॉकी लीग के उद्घाटन मैच में गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज बी को 4-3 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

लखनऊ हॉकी लीग

गोमतीनगर विजयंतखंड स्थित मो.शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में शुरू हुई लीग में पहले दिन पुरुष वर्ग के लीग राउंड के मुकाबले खेले गए। इसमें केडी सिंह बाबू सोसायटी बनाम गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के बीच मैच का पहला क्वार्टर काफी रोमांचक रहा जिसमें दोनों ही टीमें कई कोशिशों के बावजूद गोल नहीं कर सकी।

पहले मैच में गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज बी को 4-3 से हराया

दूसरे क्वार्टर में विरोधी टीम के खिलाड़ियों की गलती से केडी सिंह बाबू सोसायटी की टीम को खेल के 19वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर मिला। इस मौके को भुनाते हुए दीपू ने एक करारा शॉट खेल टीम को शुरुआती बढ़त दिला दी।

तीसरे क्वार्टर में दीपू ने फिर गेंद को रोकते हुए अपना कमाल दिखाना शुरू किया और खेल के 34वें मिनट में स्पोर्ट्स कॉलेज के गोलकीपर को छकाते हुए गोल दाग टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी।

हालांकि दो मिनट बाद ही स्पोर्ट्स कॉलेज बी के अरुण पाल ने साथी खिलाड़ी से मिले पास पर गोल दागते हुए स्कोर 2-1 कर दिया। वहीं केडी सिंह बाबू सोसायटी के खिलाड़ियों ने रणनीति बदली और 44वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को शेखर ने गोल में बदला।

चौथे क्वार्टर में स्पोर्ट्स कॉलज बी से अपूर्व चौहान ने 51वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर पर गोल किया। इसके बाद दीपू ने फिर कमान संभाली ओर 53वें मिनट में गोल करते हुए केडी सिंह बाबू सोसायटी को 4-2 से आगे कर दिया।

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने इस्लामिया कॉलेज को 4-2 से किया पराजित

हालांकि इसके दो मिनट बाद ही स्पोर्ट्स कॉलेज बी से अपूर्व चौहान ने पेनाल्टी कार्नर पर गोल किया लेकिन वो सिर्फ हार का अंतर कम कर सके। अंत में केडी सिंह बाबू सोसायटी ने 4-3 से मैच जीत लिया। आज खेले गए दूसरे मैच में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने इस्लामिया कॉलेज को 4-2 से मात दी।

ये भी पढ़ें : लखनऊ हॉकी लीग 7 अगस्त से, पुरुष व महिला वर्ग में इन टीमों के बीच खेले जाएंगे मुकाबले

पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ से सूरज सिंह ने चौथे मिनट, अनवारुल्लाह ने 11वें मिनट और शाकिब मेवाती ने 14वें मिनट में गोल दागा। दूसरे क्वार्टर में इस्लामिया कॉलेज से दीपक ने 24वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर पर गोल किया।

तीसरा क्वार्टर गोल रहित रहने के बाद चौथे क्वार्टर में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट से अनवारुल्लाह ने 48वें मिनट में तो इस्लामिया कॉलेज से प्रह्लाद ने 56वें मिनट में गोल किया। लीग में कल केडी सिंह बाबू सोसायटी बनाम लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट और गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज बी बनाम इस्लामिया कॉलेज के बीच मैच होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here