लखनऊ। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के जन्मदिवस यानि 29 अगस्त के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित खेल सप्ताह के अंतर्गत आयोजित खेल प्रतियोगिताओ में आज बालिका खो-खो का खिताब केंद्रीय विद्यालय आईआईएम ने जीत लिया। दूसरी ओर वॉलीबाल में केडी सिंह ने खिताबी जीत दर्ज की।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेली जा रही प्रतियोगिताओं में बालिका खो-खो के फाइनल में केंद्रीय विद्यालय आईआईएम ने सेंट फ्रांसिस कॉलेज इंटर कॉलेज निगोहां को 14-6 से पराजित किया। बालिका वॉलीबाल के फाइनल में केडी सिंह बाबू ने महाराणा प्रताप अकादमी को 25-16, 25-22, 25-19 से हराया।
इससे पूर्व खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में महाराणा प्रताप अकादमी ने जागरण पब्लिक स्कूल को 25-15, 25-10 अंक से और केडी सिंह ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को 25-10, 25-4 अंक से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
ये भी पढ़ें : खो-खो : केंद्रीय विद्यालय आईआईएम व सेंट फ्रांसिस के बीच खिताबी मुकाबला
आज खेले गए ताइक्वांडो के मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार रहें
- बालिका अंडर 48 किग्रा :-
प्रथम : लकी, द्वितीय : प्रतिभा (दोनो कैंट), तृतीय : सिरजिना व कुंजल (दोनों केडी सिंह)
बालिका अंडर-44 किग्रा:-
प्रथम : आयुषी (चौक), द्वितीय : रिया वर्मा (कैंट) - बालक अंडर-52 किग्रा:-
प्रथम : कुनाल सिंह, द्वितीय : मो.कैफ (केडी सिंह), तृतीय : शिशुपाल (कैंट) व प्रियांश (चौक) - बालक अंडर-56 किग्रा : –
प्रथम : सिफटैन (चौक), द्वितीय : रवि (कैंट) - बालक अंडर-60 किग्रा:-
प्रथम : सत्यम (चौक), द्वितीय : आदर्श (केडी सिंह), तृतीय : श्रेष्ठ श्रीवास्तव (पीटीए)