लखनऊ। जनता गर्ल्स इंटर कॉलेज आलमबाग, लखनऊ के इंडोर हाल में गुरुवार को जनपदीय माध्यमिक विद्यालय बालक जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक डॉ सर्वजीत सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए बच्चों को खेलों में जुड़े रहने के फायदे बताएं।
प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्गाे में अंडर-14 आयु वर्ग में आयुष धीमान, अभय शुक्ला, रवि राकेश, प्रियांशु शर्मा, नवनीत कश्यप, +50kg में ऋषभ गौड़ ने प्रथम स्थान हासिल किया। अंडर-17 आयु वर्ग में अंकित निषाद, मुकेश कुमार, विशाल कुमार, साहिल सोनकर, रितिक सोनकर, तनिश कश्यप, सुमित वाल्मीकि ने प्रथम स्थान हासिल किया।
अंडर-19 आयु वर्ग में राहुल यादव, अमन वर्मा, ओमप्रकाश, आदर्श सोनकर तथा दीपांशु कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया। उक्त प्रतियोगिता में 9 गोल्ड मेडल के साथ खालसा इंटर कॉलेज पहले व 6 गोल्ड मेडल के साथ महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज दूसरे स्थान पर रहा।
ये भी पढ़े : ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से ने प्रदेश के उदीयमान शतरंज खिलाड़ियों को दिए टिप्स
समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती राधा रस्तोगी (वूमैन आर्मी वेलफेयर ट्रस्ट) की सदस्य ने बच्चों को पुरस्कार वितरण कर खेलों के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जनता गर्ल्स इंटर कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्या अलका रस्तोगी जी ने भी छात्रों को प्रीति रक्षात्मक खेलों का जीवन में महत्व बताया।
विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या भावना वर्मा ने आए हुए सभी खिलाड़ियों, शारीरिक शिक्षकों का आभार व्यक्त किया एवं विद्यालय की शारीरिक शिक्षिका श्रीमती मुक्ता बर्बर को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर जसपाल सिंह, अमरजीत सिंह, गिरिजेश राज, विप्लव चौधरी, अंकुर पांडे, हिमांशु शुक्ला आदि गणमान्य भी मौजूद रहे।