साई लखनऊ में खेलो इंडिया 10 का दम की धूम

0
101

लखनऊ: भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) लखनऊ सेंटर में शनिवार को महिला दिवस के तहत हुई खेलो इंडिया 10 का दम प्रतियोगिता में बास्केटबॉल और टग ऑफ वॉर में एमसी मैरी कॉम टीम का दबदबा रहा। वॉलीबॉल कैटिगरी में कर्णम मल्लेश्वरी ने बाजी मारी।

साई के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीओई) के तहत आने वाली खिलाड़ियों ने ही इसमें चुनौती पेश की। आज सौ से अधिक महिलाओं ने इन खेलों के अलावा एथलेटिक्स में हुई प्रतियोगिता में दम दिखाया। अंतरर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रंजना श्रीवास्तव ने विजेताओं को सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें : एथलेटिक्स में लखनऊ की मीमांशा फर्राटा चैंपियन, अश्मिता भी अव्वल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here