बिहार के बोधगया आईआईएम में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में प्रतिभाग के बाद आज टीम के लखनऊ वापसी पर भाजपा वरिष्ठ नेता और कलारीपयटटू एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष नीरज सिंह से गोमती नगर आवास पर भेंट की । नीरज सिंह ने प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता लकी सिंह गौतम और प्रतिभागी सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
लखनऊ के लकी सिंह गौतम ने कलारीपयट्टू के हाई किक इवेंट में कांस्य पदक जीता। प्रदेश महासचिव प्रवीण गर्ग ने बताया कि लकी 9.5 फिट हाइट तक बाल को जंप करके किक करने में सफल रहे और कांस्य पदक जीता।
जबकि असम के अभिज्ञान कश्यप ने 9.7 फीट हाइट पर गोल्ड और राजस्थान के मोहित सिंह ने 9.6 फीट पर रजत पदक हासिल किया।
एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष नीरज सिंह ने शिवानी रावत, दिव्यांशी चौरसिया, खुशी चौरसिया, अदिति दत्त तिवारी, निखिल रावत, शिवांश यादव , दक्षेस सिंह, सहारनपुर से सिद्धार्थ दीक्षित, सलोनी राणा और काकुन को भी अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी
और आगामी प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया और विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में सभी खिलाड़ी पदक प्राप्त करके प्रदेश का मान बढ़ाएंगे।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट बोधगया बिहार में 11 से 13 मई तक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश में टीम कोच के रूप में मानसी जायसवाल और प्रियंका अग्रवाल व टीम मैनेजर कल्पना कमल टीम का हिस्सा रहे।
ये भी पढ़ें : खेलो इंडिया में लकी ने कलारीपयट्टू में प्रदेश को दिलाया कांस्य