लखनऊ। खेलो इंडिया जूनियर महिला तैराकी (अंडर-15, अंडर-18) नार्थ जोन सीरीज राउंड टू का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ (साई लखनऊ) के तरणताल में 12 व 13 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।
चैंपियनशिप के बारे में जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष राजा जय प्रताप सिंह और सचिव रविन कपूर ने बताया कि इस चैंपियनशिप में उत्तर भारत के आठ राज्य जैसे दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर व हिमाचल की खिलाड़ी भाग लेंगी
ये भी पढ़े : सुमित और गोविंद ने एशियन इलीट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीते कांस्य पदक
इस चैंपियनशिप में कुल 20 स्पर्धाएं होंगी जिसके पदक विजेताओं को भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा नगद पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। चैंपियनशिप में सभी राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगी।
खेलो इंडिया जूनियर महिला तैराकी सीरीज राउंड टू के बारे में साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने बताया कि इस सीरीज के तहत लखनऊ नार्थ जोन इवेंट की मेजबानी करेगा जबकि गुवाहाटी में ईस्ट जोनल, तिरुवनंतपुरम में दक्षिण जोन, अहमदाबाद में पश्चिम जोन और भुवनेश्वर में मध्य जोन के मुकाबलों का आयोजन होगा।