खेलो इंडिया योजना : ग्रामीण अंचलों में मिनी स्टेडियम एवं मल्टीपरपज हॉल का हो रहा निर्माण : डा.नवनीत सहगल

0
72

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण डा.नवनीत सहगल की अध्यक्षता में आज आयोजित खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत गठित राज्य स्तरीय निगरानी समिति की बैठक में 6238.46 लाख रुपये के सात प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे जाने हेतु सहमति प्रदान की गई।

खेलो इंडिया योजना

जनपद बागपत, सहारनपुर, आगरा, कुशीनगर तथा प्रतापगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल सुविधाओं के विकास प्रस्ताव भेजे जायेंगे। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि खेलो इंडिया योजनार्न्तगत प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में मिनी स्टेडियम एवं मल्टीपरपज हॉल का निर्माण कराया जा रहा है।

इसी क्रम में प्रदेश के पांच जनपदों में खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण हेतु भारत सरकार को प्रस्ताव भेजे जाने पर निर्णय लिया गया है।

ये भी पढ़ें : पीआरडी जवानों का 16 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा होगा

उन्होंने बताया कि जनपद बागपत के विकास खण्ड छपरौली में 264.68 लाख रुपये की लागत से मल्टीपरपज हॉल, सहानपुर के विकास खण्ड नकुड़ में 1421.93 लाख रुपये की लागत से मिनी स्टेडियम तथा विकास खण्ड पुवांरका में 564.01 लाख रुपये की लागत से मल्टीपरपज हॉल का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है।

6238.46 लाख रुपये के सात प्रस्ताव भारत सरकार को भेजने पर सहमति

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि जनपद आगरा के विकास खण्ड एत्मादपुर में 2018.24 लाख रुपये लागत से मल्टीपरपज हॉल का निर्माण, कुशीनगर के विकास खण्ड मोतीचक में 928.81 लाख रुपये से ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण, प्रतापगढ़ के कुण्डा में 534.36 लाख रुपये तथा विकास खण्ड मानधाता में 536.44 लाख रुपये की लागत से मल्टीपरपज हाल कराया जाने हेतु भारत सरकार को प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं।

डा.नवनीत सहगल की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय निगरानी समिति की बैठक में निर्णय

इनके अलावा अन्य शेष जनपदों के अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि यथाशीघ्र ग्रामीण स्टेडियम के प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराये जायें। बैठक में विशेष सचिव युवा कल्याण कुमार प्रशांत, महानिदेशक युवा कल्याण सुहास एलवाई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here