खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स : जनसहभागिता बढ़ाने के लिए क्रास कंट्री रेस/मैराथन एवं मशाल रैली कल

0
89

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की मेजबानी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2023 का आयोजन आगामी 25 मई से 3 जून तक लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी एवं गौतमबुद्धनगर में किया जा रहा है, जिसमें कुल 21 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।

इस गेम्स के प्रति जनसहभागिता को बढ़ाने के लिए कल 21 मई को 06 किलो मीटर की क्रास कण्ट्री रेस/मैराथन कराई जायेगी। लखनऊ मण्डल की आयुक्त डा.रोशन जैकब हरी झंडी दिखाकर क्रास कंट्री रेस/मैराथन का शुभारंभ करेंगी।

ये भी पढ़ें : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स : शानदार होगी ओपनिंग सेरेमनी, प्रधानमंत्री होंगे मुख्य अतिथि 

यह रेस पुरूष व महिला ओपन कैटगिरी में सुबह 7ः बजे केडीसिंह बाबू स्टेडियम के मुख्य गेट से शुरू होगी। दौड़ हलवासिया, हजरतगंज चौराहा, राजभवन, मुख्यमंत्री आवास से होते हुए डीजीपी कार्यालय, दैनिक जागरण चौराहा, सिकंदरबाग चौराहा, नेशनल पीजी तिराहे से होते हुए खेल निदेशालय के मुख्य द्वार पर समाप्त होगी।

इसके अतिरिक्त खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 मशाल रैली का आयोजन हजरतगंज, श्रीराम टावर से होते हुए सिकंदरबाग से मुड़कर नेशनल कालेज लामार्टिनियर से होते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम में समाप्त होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here