खेलो इंडिया महिला जूडो लीग : लखनऊ को पहला, बाराबंकी को दूसरा स्थान

0
348

लखनऊ। लखनऊ ने खेलो इंडिया महिला जूडो लीग में 12 स्वर्ण, 5 रजत एवं 22 कांस्य पदक जीतते हुए पहला स्थान हासिल किया।

इंडियन पैरा जूडो एकेडमी, हलवासिया कोर्ट, हज़रतगंज, लखनऊ में सब जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सीनियर वर्गों में खेली गयी लीग में बाराबंकी 9 स्वर्ण, 11 रजत एवं 9 कांस्य पदक के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

समापन समारोह में महेश कुमार गुप्ता (आईएएस, अपर मुख्य सचिव, ऊर्जा और गैर-पारंपरिक ऊर्जा, यूपी एवं चेयरमैन, यूपी जूडो एसोसिएशन ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सुधीर हलवासिया (अध्यक्ष, यूपी जूडो एसोसिएशन) थे।

ये भी पढ़ें : खेलो इंडिया महिला जूडो लीग में इन्होंने जीते गोल्ड

उमेश कुमार सिंह (चेयरमैन टेक्निकल काउंसिल यूपी जूडो एसोसिएशन) ने अतिथिगण को स्मृति चिन्ह प्रदान किये।लीग में सब जूनियर में बाल सदन की टीका बली, एमडी क्ल्ब की निस्था द्विवेदी, सेंट्रल पब्लिक स्कूल की वैष्णवी सिंह, बाराबंकी की अदिति गुप्ता व मान्या वर्मा,

कैडेट में इंडियन पैरा जूडो अकादमी की अनुष्का कश्यप, खुशी, बाराबंकी की इकरा, सुसुम, संजू कुमारी, गोरखपुर की मानसी सिंह, जूनियर वर्ग में बाराबंकी की अंशिका सिंह, रोहिनी, आकांक्षा सिंह, इंडियन पैरा जूडो अकादमी की डॉली रावत ने स्वर्ण पदक जीते।

इसके अलावा सीनियर वर्ग में एमडी क्लब की रिया साहू, इंडियन पैरा जूडो अकादमी की मीना कश्यप एवं दीपिका जयसवाल ने पहला स्थान हासिल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here