लखनऊ: लखनऊ की स्पेशल चाइल्ड इच्छा पटेल ने पटना में खेली जा रही खेलो इंडिया महिला नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कांस्य जीता. उन्होंने 87 किग्रा से अधिक भार वर्ग में सामान्य खिलाड़ियों के बीच ये सफलता हासिल की.
लखनऊ की ही स्वर्णा तिवारी को मिली स्वर्णिम सफलता
इच्छा पटेल ने सामान्य वर्ग के जूनियर ग्रुप के स्नेच में 73 किग्रा, क्लीन जर्क में 93 किग्रा और टोटल 166 किलोग्राम वेट लिफ्ट किया. दूसरी ओर लखनऊ की स्वर्णा तिवारी ने यूथ 81 किग्रा से अधिक भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता.
इच्छा पटेल ने मार्च 2022 में भुवनेश्वर में हुई नेशनल जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक और हिमाचल प्रदेश में जून 2022 में हुई नेशनल जूनियर महिला वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीता था. वो कपूरथला स्थित चांदगंज की रहने वाली हैं.
वही स्वर्ण पदक विजेता केडी सिंह बाबू स्टेडियम की स्वर्णा एलडीए कॉलोनी, कानपुर रोड में रहती है और डेढ़ साल पहले ही वेटलिफ्टिंग की ट्रेनिंग शुरू की थी.
ये भी पढ़ें : नई दिल्ली मैराथन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से मिलेगा एशियाड के लिए क्वालीफाई करने का मौका
इनके कोच और मेंटर अरविंद कुश्वाहा ने बताया कि स्वर्णा तिवारी आगरा में पिछले साल हुई यूपी स्टेट वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 81 किग्रा से अधिक वर्ग की चैंपियन रहने के साथ सहारनपुर में पिछले साल दिसंबर में हुए स्कूल स्टेट टूर्नामेंट को भी जीत चुकी हैं. लखनऊ वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव रणजीत सिंह ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी.