लखनऊ। यूपी के खिलाड़ियों ने पटना (बिहार) में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 रजत एवं 3 कांस्य पदक जीते।
हापुड़ के चिंटू ने 50 किग्रा से कम भारवर्ग में, मेरठ के रक्षित सिवाच ने 66 किग्रा से कम भारवर्ग में एवं बुलन्दशहर प्रिंस ने 73 किग्रा से कम भारवर्ग में रजत पदक जीते।
सहारनपुर की शगुन कश्यप 44 किग्रा से कम भारवर्ग में, मुरादाबाद के उत्कर्ष शर्मा ने 55 किग्रा से कम भारवर्ग में और झाँसी की लगन लक्षाकार ने 57 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक जीते। यह जानकारी यूपी जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंज़ार ने दीं।
ये भी पढ़ें : 13वीं राष्ट्रीय सीनियर पेंचक सिलाट : 38 स्वर्ण पदकों के लिए चुनौती पेश करेंगे खिलाड़ी