बॉलीवुड में ऐसे बहुत सारे ब्रदर्स की जोड़ियां हैं, जो ना केवल कमाल के एक्टर्स हैं, फैंस के भी उतने ही प्यारे हैं. दो ऐसे ही भाई हैं बॉलीवुड के खुराना ब्रदर्स यानी आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना. दोनों ने अपने करियर में एक से एक फिल्मों में काम किया है.
दोनों यूं तो किसी भी फिल्म में साथ नहीं आए, लेकिन अब दोनों एक ही यूनिवर्स का हिस्सा हैं. आयुष्मान ने थामा के साथ मैडॉक के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में धमाकेदार एंट्री कर ली है.
https://www.instagram.com/reel/DQYjJmlE85x/?l=1
फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी लीड रोल में नजर आए थे. इस यूनिवर्स में पहले से उनके भाई अपारशक्ति खुराना बिट्टू के किरदार में हैं. अब अपारशक्ति ने भाई का भी मजेदार अंदाज में स्वागत किया है.
अपारशक्ति और आयुष्मान ने एक प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया. इस वीडियो में दोनों भाई एक साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में अपारशक्ति स्त्री 2 का अपना फेमस ‘स्वीट चिट्टी-वॉर्म चिट्टी’ गाना गा रहे हैं और अपने भाई आयुष्मान खुराना के पैर दबाते नजर आ रहे हैं.
इसी बीच आयुष्मान उठते हैं और उनके वैम्पायर वाले दांत नजर आते हैं, जिसे देखकर अपारशक्ति डर जाते हैं. इसके बाद वो उनका यूनिवर्स में स्वागत करते हैं. इसके बाद अपार आयुष्मान के पैर छूते हैं और आयुष्मान उन्हें कहते हैं, आयुष्मान भव:.
इसके बाद वीडियो में अपार बोलते हैं कि आयुष्मान भव: तो ऑडियंस कह रही है, तभी तो सेंचुरी हो गई. इसके बाद आयुष्मान अपने दांत निकाल लेते हैं और कहते हैं कि इसकी जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़े : अंडरवर्ल्ड के सामने अडिग रहे धर्मेंद्र, बोले – ‘मेरे लिए ट्रक भरकर लोग आएंगे’













