‘डॉन 3’ पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। 2023 में फरहान अख्तर ने जब से रणवीर सिंह के साथ फिल्म की घोषणा की है, तभी से यह ऊहापोह जैसी स्थिति में है।
हालांकि, बीते दिनों जहां यह कहा गया था कि 2025 में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी, वहीं अब खबर है कि फिल्म की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने इससे किनारा कर लिया है। एक्ट्रेस ने बीते दिनों खुशखबरी दी कि वह प्रेग्नेंट हैं और मां बनने वाली हैं। अब नई रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रेग्नेंसी और बच्चे को प्रायरिटी पर रखते हुए कियारा ने फिल्म छोड़ने का फैसला किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कियारा आडवाणी फिलहाल काम से ब्रेक लेना चाहती हैं और अपने जीवन के इस खूबसूरत दौर का आनंद लेना चाहती हैं। सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, ‘कियारा फिलहाल ‘टॉक्सिक’ और ‘वॉर 2’ की शूटिंग पूरी कर रही हैं। इसके बाद वह परिवार और अपने बच्चे के साथ समय बिताने के लिए ब्रेक लेंगी। उनके इस फैसले का मेकर्स ने भी सम्मान किया है, और अब ‘डॉन 3′ के लिए नई एक्ट्रेस की तलाश में हैं।’
बीते साल ‘डॉन 3’ के डिब्बाबंद होने की भी अफवाह उड़ी थी। लेकिन फिर फिल्म निर्माता फरहान अख्तर ने पुष्टि की कि वह 2025 में ‘डॉन 3’ की शूटिंग शुरू करेंगे। हालांकि, ना तो फरहान अख्तर और ना ही फिल्म से जुड़े किसी ने कियारा आडवाणी के ‘डॉन 3’ से बाहर होने पर आधिकारिक बयान जारी किया है। लेकिन समझा जा रहा है कि फिल्म के लिए नई एक्ट्रेस की तलाश जोर-शोर से शुरू हो चुकी है।
साल 2023 की 9 अगस्त को फरहान अख्तर की ‘एक्सेल मूवीज’ ने ‘डॉन 3’ की घोषणा करते हुए एक प्रोमो भी शेयर किया था। इसमें रणवीर सिंह माफिया सरगना की भूमिका में डायलॉगबाजी करते हुए नजर आए। हालांकि, शाहरुख खान के फैंस इससे खासे नाराज हुए।
2006 में ‘डॉन’ और 2011 में ‘डॉन 2’ में किंग खान ने ही फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी। बड़े पर्दे पर पहली बार 1978 में अमिताभ बच्चन ने ‘डॉन’ का किरदार निभाया था। इस फिल्म की कहानी सलीम-जावेद ने लिखी थी।
ये भी पढ़े : जल्द पहले बच्चे का स्वागत करेंगे सिद्धार्थ और कियारा, इंस्टाग्राम पोस्ट से साझा की खुशखबरी