कियारा के बेबी शावर की अनदेखी तस्वीर: फादर्स डे पर दिया फैंस को सरप्राइज

0
218
KIARA (@kiaraaliaadvani)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत दौर को एन्जॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और जल्द मां बनने वाली हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा भी एक अच्छे पति और होने वाले पिता की तरह एक्ट्रेस का ख्याल रख रही हैं।

ऐसे में एक्ट्रेस ने फादर्स डे के मौके पर अपने बेबी शावर की अनदेखी तस्वीर शेयर कर फैंस को सरप्राइज कर दिया। कियारा ने अपने पिता, ससुर और सिद्धार्थ को फादर्स डे की बधाई देते हुए तस्वीरें शेयर की थी।

KIARA (@kiaraaliaadvani)

कियारा प्रेग्नेंसी में भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपने फैंस को अपडेट देती रहती हैं। फादर्स डे के मौके पर एक्ट्रेस ने चार खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं। पहली तस्वीर में वो अपने पिता को गले लगाए हुए हैं। अगली तस्वीर उनके बचपन की है जिसमें वो अपने पिता और भाई के साथ हैं।

KIARA (@kiaraaliaadvani)

तीसरी तस्वीर में सिद्धार्थ और उनके पिता यानी एक्ट्रेस के ससुर हैं। चौथी तस्वीर में कियारा और सिद्धार्थ केक कटिंग सेरेमनी एन्जॉय करते दिख रहे हैं। इस तस्वीर में कियारा और सिद्धार्थ केक कटिंग से पहले कोई मन्नत मांगते दिख रहे हैं। केक पर बेबी लिखा हुआ है, ये बेबी शावर की तस्वीर है।

KIARA (@kiaraaliaadvani)

2023 में कियारा और सिद्धार्थ ने राजस्थान में शादी रचाई थी। इस शादी में इंडस्ट्री के कुछ खास लोग शामिल हुए थे। शादी के दो साल बाद इस साल फरवरी में स्टार कपल ने एक जॉइंट पोस्ट के जरिए बताया कि वो दोनों पेरेंट्स बनने वाले हैं।

KIARA (@kiaraaliaadvani)

एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की वजह से उनके हाथ से डॉन 3 जैसी जाने की खबर है। वहीं सिद्धार्थ अपनी फिल्म परम सुंदरी के अंतिम चरण की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ वो रोमांस करते नजर आएंगे।

ये भी पढ़े : जल्द पहले बच्चे का स्वागत करेंगे सिद्धार्थ और कियारा, इंस्टाग्राम पोस्ट से साझा की खुशखबरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here