कियारा आडवाणी को किया रिप्लेस, शक्ति शालिनी में अनीत पड्डा की एंट्री

0
238
Credits : Social Media

मोहित सूरी निर्देशित ‘सैयारा’ से डेब्यू करने वालीं अनीत पड्डा ने अब एक नई ऊँचाई छू ली है। ‘सैयारा’ ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था और अब उनके पास फिल्मों की लंबी लिस्ट है।

अनीत ने ‘शक्ति शालिनी’ फिल्म में कियारा आडवाणी को रिप्लेस किया है। शक्ति शालिनी में अनीत को एक प्रमुख कलाकार के तौर पर पेश किया गया है। अनीत की इस नई एंट्री को लेकर फैंस काफी खुश हैं, क्योंकि श्रद्धा कपूर और शरवरी वाघ के बाद, अनीत मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में एंट्री करने वाली तीसरी एक्ट्रेस बन गई हैं।

हाल ही ऐसी खबरें सामने आई थी कि अनीत पड्डा ने ‘शक्ति शालिनी’ में कियारा आडवाणी की जगह ली है। यह श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ के बाद मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म है, जिसका बेसब्री से इंतजार हो रहा है।

‘शक्ति शालिनी’ फिल्म 24 दिसंबर, 2026 को रिलीज होगी।’ इसे देख फैंस एक्साइटेड हो गए। एक ने लिखा, ‘दो क्वीन एक यूनिवर्स। वेलकम अनीत पड्डा।’

एक और ने लिखा, ‘यह फिल्म एक एक्टर के रूप में अनीत की प्रतिभा को साबित करेगी। उन्होंने इसके लिए अपने हुनर पर वाकई कड़ी मेहनत की है।’

ये भी पढ़े : परिणीति चोपड़ा बनी मां, बेटे को जन्म दिया, राघव चड्ढा ने साझा की खुशखबरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here