रग्बी : केआईआईटी भुवनेश्वर की लड़कियों, भारती विद्यापीठ के लड़को ने जीते गोल्ड

0
157
Bharati Vidyapeeth Winners of Rugby Mens Gold

लखनऊ। भुवनेश्वर के केआईआईटी की लड़कियों और पुणे के भारती विद्यापीठ के लड़कों ने पहली बार उत्तर प्रदेश में आयोजित किए जा रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 का रग्बी का खिताब जीत लिया है।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 उत्तर प्रदेश 

केआईआईटी की लड़कियों ने शुक्रवार को गुरु गोविंद सिंह कॉलेज मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में मुंबई विश्वविद्यालय को 56-0 से हराया जबकि भारती विद्यापीठ के पुरुषों ने अपने वर्ग के फाइनल में केआईआईटी को 19-10 के अंतर से पराजित किया। इस वर्ग का कांस्य पदक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने जीता।

टेबल टेनिस : एसआरएम व एडसम विश्वविद्यालय फाइनल में

शुक्रवार को ही बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी हाल में सिलसिलेवार तरीके से टेबल टेनिस मुकाबले खेले गए, जिसमें महिलाओं के सेमीफाइनल मुकाबलों में एसआरएम यूनिवर्सिटी ने चितकारा यूनिवर्सिटी को 3– 0 और एडमस यूनिवर्सिटी ने कलकत्ता यूनिवर्सिटी को 3-1 से हराया। पुरुषों के वर्ग में चितकारा विश्वविद्यालय ने फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना चंडीगढ़ विश्वविद्यालय से होगा।

महिला वालीबाल : पंजाब, पंजाबी, एसआरएम यूनिवर्सिटी, एडमस यूनिवर्सिटी सेमीफाइनल में

शनिवार को वॉलीबॉल में महिला वर्ग के सेमीफ़ाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मैच में पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ का सामना पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला से होगा जबकि दूसरे मैच में एसआरएम यूनिवर्सिटी-चेन्नई की भिड़ंत एडमस यूनिवर्सिटी, कलकत्ता से होगा।

केआईयूजी-2022 राउंडअप

KIIT, Bhubaneswar, Winners of Rugby Womens Gold

गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज परिसर में स्थित इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में शुक्रवार को हॉकी के मुकाबले शुरू हुए। पुरुषों के वर्ग में संबलपुर यूनिवर्सिटी-ओडिशा ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को 1-0 से हराया जबकि जीएनडीयू-अमृतसर ने सावित्रीबाई फुले-पुणे विश्वविद्यालय को 4-0 से हराया।

ये भी पढ़ें : निशीथ प्रमाणिक ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी के लिए यूपी सरकार को सराहा

ये भी पढ़ें : रग्बी के सेमीफाइनल लाइनअप तय, शुक्रवार को पदक के लिए होगी जंग

इसी तरह बेंगलुरु सिटी यूनिवर्सिटी ने वीर बहादुर पूर्वांचल यूनिवर्सिटी-जौनपुर के साथ 4– 4 से ड्रॉ खेला। अंतिम मैच में पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को 4-3 से हराया।

लखनऊ में ही जारी पुरुष फुटबॉल मुकाबलों में संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी- पंजाब ने पंजाब यूनिवर्सिटी को 3-2 से हराया जबकि महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, केरल ने एडमस विश्वविद्यालय के साथ 2 – 2 से ड्रा खेला।

परिणाम

  • टेबल टेनिस महिला सेमीफाइनल

एसआरएम यूनिवर्सिटी ने चितकारा यूनिवर्सिटी को 3–0 से हराया, एडमस यूनिवर्सिटी ने कलकत्ता यूनिवर्सिटी को 3-1 से हराया

टेबल टेनिस पुरुष सेमीफाइनल

  • चितकारा विश्वविद्यालय ने गुजरात विश्वविद्यालय को 3-0 से हराया, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय ने मद्रास विश्वविद्यालय को 3-1 से पराजित किया।

टेबल टेनिस पुरुष क्वार्टर फाइनल

  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने एसआरएम यूनिवर्सिटी को 3-0 से हराया, चितकारा यूनिवर्सिटी ने मुंबई यूनिवर्सिटी को 3-0 से हराया, गुजरात यूनिवर्सिटी ने सेज यूनिवर्सिटी को 3-0 से हराया, मद्रास यूनिवर्सिटी ने ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी को 3-2 से हराया

मल्लखंब (महिला)

  • अमरावती विश्वविद्यालय, पोल- 24.75 रोप- 35.30, कुल-60.05, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन रोप- 37.20, पोल -37.85, कुल-75.05, मुंबई विश्वविद्यालय- पोल-39.05, रोप-43.40, कुल-82.45,
  • सावित्रीभाई फुले पुणे विश्वविद्यालय पोल- 36.10, रोप- 41.50 कुल-77.60, उस्मानिया विश्वविद्यालय -पोल- 22.50 रोप- 32.15 कुल- 54.65

रग्बी महिला

  • 5वां/छठा स्थान मैच – चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी को 10– 05 स हराया
  • कांस्य पदक मैच – शिवाजी विश्वविद्यालय ने जीएनडीयू अमृतसर को 41–0 से हराया,
  • स्वर्ण पदक मैच – केआईआईटी, भुवनेश्वर ने मुंबई विश्वविद्यालय को 56-0 से हराया

रग्बी पुरुष

  • स्वर्ण पदक मैच – भारती विद्यापीठ, पुणे ने केआईआईटी, भुवनेश्वर को 19-10 से हराया
  • कांस्य पदक मैच – लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को 19 – 0 से हराया
  • 5वां/छठा स्थान मैच – मुंबई विश्वविद्यालय ने कालीकट विश्वविद्यालय को 22 – 21 से हराया
  • 7वां/8वां स्थान मैच – ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने शिवाजी विश्वविद्यालय को 20- 10 से हराया

हॉकी पुरुष

  • संबलपुर यूनिवर्सिटी ओडिशा ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को 1-0 से हराया, जीएनडीयू-अमृतसर ने सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय को 4-0 से हराया,
  • बेंगलुरु सिटी यूनिवर्सिटी ने वीर बहादुर पूर्वांचल यूनिवर्सिटी-जौनपुर के साथ 4 – 4 से ड्रॉ खेला, पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को 4-3 से हराया

वॉलीबॉल महिला

  • एसआरएम यूनिवर्सिटी- चेन्नई ने पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ को 3-1 (20-25, 25-16, 25-17, 25-15) से हराया, पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला ने महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, कोट्टयम को हराया
  • 3-1 (25-16, 22-25, 25-20, 25-19), एडमस विश्वविद्यालय ने भारथिअर विश्वविद्यालय से वॉकओवर हासिल किया, जीएनडीयू- अमृतसर ने श्री कुशल दास यूनिवर्सिटी को 3 -1 (22-25,25-20,25-16,25-21) से हराया।

वॉलीबॉल महिला सेमीफाइनल (27.05.2022)

  • पंजाब यूनिवर्सिटी- चंडीगढ़ बनाम पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला, एसआरएम यूनिवर्सिटी- चेन्नई बनाम एडमस यूनिवर्सिटी, कलकत्ता

वॉलीबॉल पुरुष

  • मद्रास विश्वविद्यालय ने भारती विद्यापीठ, पुणे को 3-0 (25- 20,25-19,25-18) से हराया, एसआरएम यूनिवर्सिटी ने कालीकट यूनिवर्सिटी को 3-2 (25-16,18-25,20-25,27-25,15-11) से हराया,
  • कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने मैंगलोर विश्वविद्यालय को 3-2 (22-25,23-25,25-19,25-14,15-13) से हराया, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने बाबासाहेब अम्बेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय को 3 -2 (22 – 25, 21 – 25, 25 – 18, 25 – 21, 15 – 12) से हराया

फुटबॉल पुरुष

  • संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी, पंजाब ने पंजाब यूनिवर्सिटी को 3-2 से हराया, महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, केरल ने एडमस विश्वविद्यालय के साथ 2 – 2 से ड्रा खेला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here