अभिनेता शाहरुख खान आखिरी बार साल 2023 में पर्दे पर नजर आए थे। उनकी तीन फिल्में ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ सिनेमाघरों में आई थीं और तीनों ही बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं। 2025 में उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई। इसलिए शाहरुख के फैंस उनकी आगामी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।

शाहरुख जल्द ही फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान सिद्धार्थ आनंद ने संभाली है। अब ‘किंग’ में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की एंट्री हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘किंग’ की स्टारकास्ट में दीपिका शामिल हो गई हैं। फिल्म का शूट 18 मई से शुरू होगा, दीपिका अपने हिस्से की शूटिंग 2025 की दूसरी छमाही में करेंगी।
अभिनेत्री का ये रोल पूर्ण भूमिका वाला होगा। सिद्धार्थ और उनके लेखकों की टीम ने दीपिका के लिए एक आदर्श भूमिका तैयार की है, जो शाहरुख के साथ उनकी जोड़ी की हाइप के अनुरूप भी है,” सूत्र ने आगे कहा। ‘किंग’ से पहले शाहरुख और दीपिका ‘ओम शांति ओम’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।

‘किंग’ की बात करें तो इसमें अभिषेक बच्चन भी मुख्य भूमिका में होंगे। वह खलनायक बन पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। सुहाना खान, अभय वर्मा, अरशद वारसी और जयदीप अहलावत भी इस फिल्म का हिस्सा है।
किंग को 2026 की आखिरी तिमाही में रिलीज करने की योजना है, 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर के बीच। अगले महीने फ़िल्म के फ्लोर पर आने के बाद मेकर्स रिलीज़ की सही तारीख़ तय होगी।
किंग का संगीत सचिन जिगर ने तैयार किया है, अनिरुद्ध बैकग्राउंड स्कोर करने के लिए आए हैं। जैसा कि पहले बताया गया था, मेकर्स ने अंतरराष्ट्रीय ख्याति के एक्शन निर्देशकों को शामिल किया है और वे भारत और यूरोप में शूटिंग करने की योजना बना रहे हैं।
ये भी पढ़े : King: अभिषेक बड़े पैमाने पर बदलाव करेंगे, शाहरुख से होगी भिड़ंत
ये भी पढ़े : शाहरुख खान स्टारर किंग के निर्देशक बने सिद्धार्थ आनंद