गंगा समग्र अवध प्रान्त , गंगा सेविका आयाम , महानगर लखनऊ में गंगा सेविकाओं द्वारा रविवार को को नवरात्रि के पावन पर्व पर मैरीगोल्ड अपार्टमेंट रवीन्द्र पल्ली में कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें माँ दुर्गा एवं माँ गंगा का पूजन किया गया तत्पश्चात गंगा समग्र का बैठक भी आयोजित किया गया।
बैठक गंगा सेविका आयाम प्रमुख अवध प्रान्त डॉक्टर दिव्या पाण्डेय के द्वारा सम्पन्न कराया गया जिसमें गंगा सेविकाओं सहित अनेक भक्त भी उपस्थित रहे बैठक में अगले माह 4 नवंबर को गंगा नदी को राष्ट्रीय घोषित करने के अवसर पर गंगा समग्र द्वारा गंगा महोत्सव पर कार्यक्रम करने की चर्चा हुई एवं गंगा जी की निर्मलता अविरलता के लिए जनमानस को जोड़ने हेतु चर्चा हुई कुछ लोगों को गंगा समग्र पत्रिका भी वितरित की गयी।
सेविकाओं ने समस्त नदियों तालाबों को स्वच्छ रखने एवं गंगा जी की शुद्धता अविरलता के लिए और पर्यावरण हेतु जन – जन तक प्रचार प्रसार करने की अपनी प्रतिबद्धता बतायी।
ये भी पढ़ें : काकोरी एक्शन की घटना, पहली बार मंच पर पेश करेगा बीएनए
इस कार्यक्रम में अवध प्रांत की सेविका दिव्या पाण्डेय , समर्थ नारी समर्थ भारत की संयोजिका श्रीमती नीरा वर्षा सिन्हा मौजूद रही अनुराधा शर्मा आरती आयाम प्रमुख गंगा सेविका, रचना मुजू, प्रेम सुता,
निधि आनंद ममता सक्सेना सरोज गुप्ता जया श्रीवास्तव मीना मुखर्जी शालिनी चतुर्वेदी शालिनी श्रीवास्तव, मती उमा, अंजू श्रीवस्तवा, रेखा श्रीवस्तव, प्रिया पंजवानी,एवं पूर्व जिला महानगर सहसंयोजक संदीप चतुर्वेदी , अपार्टमेंट के सचिन प्रशांत मुखर्जी, विष्णु गुप्ता, श्र विनोद चतुर्वेदी
आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का आयोजन गंगा सेविका रीना वर्मा एवं शिव कुमार के द्वारा आरती ,प्रसाद वितरण संपन्न कराया गया कराया गया