कीर्ति स्कीम: पहले दिन एथलेटिक्स, भारोत्तोलन व फुटबॉल के खिलाड़ियों का मूल्यांकन

0
235

लखनऊ। भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटीफिकेशन (कीर्ति) KIRTI स्कीम के तहत भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ (साई लखनऊ) में पांच दिवसीय मूल्यांकन कार्य की शुरुआत सोमवार को हो गई।

साई लखनऊ के सहायक निदेशक शुभांशु द्विवेदी ने बताया कि पहले दिन एथलेटिक्स, भारोत्तोलन व फुटबॉल के खिलाड़ियों का मूल्यांकन साई के खेल विशेषज्ञों ने निर्धारित मापदंडों के आधार पर किया।

इसी के साथ कीर्ति स्कीम के तहत लखनऊ के साथ वाराणसी व जौनपुर में भी मूल्यांकन की शुरुआत आज हो गई जिसके तहत 10 मई तक मूल्यांकन होगा।

बताते चले कि इस स्कीम के लिए चयनित देश भर के 11 क्षेत्रीय केंद्रों को प्रति क्षेत्रीय केंद्र 1000 खिलाड़ियों के प्रतिभा मूल्यांकन का निर्देश दिया गया है।

ये भी पढ़ें : खेलो इंडिया की कीर्ति स्कीम के लिए लखनऊ में 6 से 10 मई तक ट्रायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here