भाकृअनुप- भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में “किसान समृद्धि उत्सव” का आयोजन किया गया। समारोह का उदघाटन श्याम विहारी गुप्ता, अध्यक्ष, गौ-सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश ने किया।
कार्यक्रम का आयोजन “कृषि जागरण मंच” एवं भाकृअनुप- भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ द्वारा सयुंक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये डा.दिनेश सिंह, निदेशक, भाकृअनुप- भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ ने मुख्य अतिथि महोदय एवं कार्यक्रम में आए हुये सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया।
निदेशक ने श्याम विहारी गुप्ता, मुख्य अतिथि के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि आप अध्यक्ष गौ-सेवा आयोग के साथ-साथ “कृषि समृद्ध आयोग” के भी अध्यक्ष है और शुरू से ही समाज को जहर मुक्त भोजन उपलब्ध कराने के साथ- साथ प्राकृतिक खेती, बायो-गैस एवं गौ आधारित अन्न उत्पादों को बाजार प्रतिस्पृधा में लाने हेतु निरंतर प्रयासरत है।
कार्यक्रम में डॉ.प्रतीक सिंह, सचिव, गौ-सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश, सुजीत पाल, प्रमुख संपादक, कृषि जागरण, डॉ. सुरेश कुमार, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, लखनऊ, डी.के. वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी, लखनऊ एवं जगदीश नरायण, प्रदेश प्रमुख, कृषि जागरण, उत्तर प्रदेश ने भी किसानो को संबोधित किया।
कार्यक्रम में बोलते हुये मुख्य अतिथि श्याम विहारी गुप्ता ने गौ आधारित जहरमुक्त खेती के साथ-साथ स्वचछ जल एवुम वायु कि उपलब्धता पर भी प्रकाश डाला और बताया कि बदलते वैश्विक परिपेक्ष्य में हमारे पास बड़ी बड़ी आधुनिक कारें और मकान होंगे लेकिन जिनके पास स्वचछ और जहरमुक्त भोजन और वायु होगी वही लोग राज करेंगे।
कार्यक्रम में किसान गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें भाकृअनुप- भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ के वैज्ञानिक डा.राम रत्न वर्मा तथा डा.विनय कुमार सिंह ने मृदा उर्वरता एवं प्राकृतिक खेती के बारे में किसानो को विस्तार से बताया।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ,सोमानी सीड्स, यूपिप्रो, हार्वेस्ट प्लस, फेर्टिस इंडिया लिमिटेड, इंडो अमेरीकन, धनुका एग्रिटेक लिमिटेड, गोयल वेट फार्मा, कृषि विमान तथा दशमेश मेकेओवर के प्रतनिधियों ने किसानो को जानकारी दी तथा स्टॉल लगाया।
ये भी पढ़ें : उन्नत गन्ना तकनीकों को किसानो के खेत तक पहुंचाने पर चर्चा
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश तथा अन्य प्रान्तों से आए हुये 400 से अधिक किसानो ने हिस्सा लिया, सुरेन्द्र सिंह,रोहित कुमार सचान, रोहित वर्मा तथा 30 से अधिक किसानो को, उनके खेती में योगदान एवं उत्कृष्टता हेतु सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समन्यवन डॉ कामता प्रसाद, डॉ बरसाती लाल प्रधान वैज्ञानिक, प्रसार एवं प्रशिक्षण एवं अखिलेश कुमार दुबे, अध्यक्ष, केवीके एवं संचालन डॉ अनीता स्वनानी, मुख्य तकनीकी अधिकारी, भाकृअनुप- भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ ने किया। कार्यक्रम के अंत जगदीश नरायण, प्रदेश प्रमुख, कृषि जागरण, उत्तर प्रदेश ने सभी आगन्तुको को धन्यबाद ज्ञापित किया।