केआईवाईजी 2023: तमिलनाडु ने पहले दिन दो स्वर्ण पदक जीते, पश्चिम बंगाल और दिल्ली को एक-एक स्वर्ण मिला

0
140

चेन्नई : छठे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 के शुरुआती दिन शनिवार को मेजबान तमिलनाडु ने दो स्वर्ण पदक के साथ अपना खाता खोला, जबकि पश्चिम बंगाल और दिल्ली ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता।

जुड़वां देवेश के. और सर्वेश के. ने राजारथिनम स्टेडियम में योगासन रिदमिक पेयर लड़कों के वर्ग में इन खेलों का पहला स्वर्ण पदक जीता, जबकि पश्चिम बंगाल की मेघा मैती और उर्मी समता ने लड़कियों के वर्ग में खिताब जीता।

एनबलेस गोविन एन. ने टीएनपीईएसयू टेबल टेनिस हॉल में मणिपुर के जेनिथ एसएच पर 15-11 से जीत के साथ लड़कों का एपी स्वर्ण पदक जीता और फिर दिल्ली की खनक कौशिक ने हरियाणा की हिमांशी नेगी को 15-9 से हराकर लड़कियों की सेबर फेंसिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

ओविया सी. और शिवानी डी. ने कुल 128.32 अंकों के साथ लड़कियों की रिदमिक पेयर स्पर्धा में योगासन एरेना से मेजबान टीम के लिए कांस्य पदक जीता, जबकि फेंसर जेफरलिन जेएस ने लड़कियों की सेबर में कांस्य पदक जीता। पहली बार दक्षिण भारत में आयोजित किए जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स का भव्य उद्घाटन होने के बाद मेजबानों को इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं रही होगी।

देवेश और सर्वेश ने शानदार समन्वय और संयम दिखाते हुए 127.89 अंकों के स्कोर के साथ रिदमिक पेयर इवेंट में शीर्ष स्थान हासिल किया। पश्चिम बंगाल के अवरजीत साहा और नील सरकार ने 127.57 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता, जबकि महाराष्ट्र के खुश इंगोले और यादनेश वानखेड़े (127.20 अंक) ने कांस्य पदक जीता।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here