लखनऊ। अनुभवी दिग्गज खिलाड़ी लखनऊ के केके खरे ने सर्वाधिक 5 अंक अर्जित करते हुए कृष्ण बलदेव महाना मेमोरियल वेटरन (60 प्लस) शतरंज टूर्नामेंट में शीर्ष पर रहते हुए खिताब जीत लिया।
शहर के एक निजी होटल में आयोजित इस टूर्नामेंट में गत चैंपियन कमर नईम दूसरे स्थान पर रहे। वहीं केके खरे से एक अंक से पिछड़े लखनऊ के विनायक राव (जिन्होंने काफी समय बाद खेल में वापसी की) तीसरे स्थान पर रहे।
कमर नईम, विनायक राव, विमल के भाटिया व बालगोविंद अवस्थी के समान चार-चार अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे व पांचवें स्थान पर रहे। वहीं टूर्नामेंट के मुख्य आकर्षण में लखनऊ के विमल के भाटिया और कमर नईम के बीच रोमांचक टक्कर हो रही थी।
इसमें भाटिया जीत की ओर बढ़ रहे थे लेकिन एक गलती के चलते पिछड़ गए। समापन समरोह में मुख्य अतिथि मेक्सिको सिटी की सुश्री रोशियो पेरेज़ ने विजेताओं को ट्राफी प्रदान करने के साथ सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें : अवध आईटीआई ओपन शतरंज में प्रशांत पाण्डेय ने जीता खिताब
कृष्ण बलदेव महाना मेमोरियल वेटरन (60 प्लस, जन्म 1962 या पूर्व) शतरंज टूर्नामेंट भारत में भारत में 60 वर्ष और उससे अधिक आयु वालों के लिए एकमात्र शतरंज टूर्नामेंट है, जिसकी मेजबानी शतरंज क्लब ब्लैक एंड व्हाइट (सीसीबीडब्लू) द्वारा की जाती है।
इस बार टूर्नामेंट में लखनऊ, कानपुर, बहराइच, बरेली, झांसी, इलाहाबाद, उरई और वाराणसी के वरिष्ठ शतरंज खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
टूर्नामेंट के अंतिम परिणाम:
कपिल कुमार खरे-5 अंक, कमर नईम, विनायक राव, भाटिया विमल के, बालगोविंद अवस्थी- सभी 4 अंक, मो. साबिर सिद्दीकी, बसंत सिंह- दोनों 3.5 अंक, शकीलुद्दीन, संतोष कुमार श्रीवास्तव, शरद शर्मा, कमलेश कुमार केशरवानी, आरके गुप्ता, केएम शुक्ला, क्रांति कुमार गुप्ता-सभी 3 अंक,
यूबी सिंह, शेख जफर उल्लाह- दोनों 2.5 अंक, आरएस कश्यप, रामबाबू सचान, मूलचंद , आरपी गुप्ता, जाहिद अली, हरीश श्रीवास्तव, अजीत कुमार श्रीवास्तव, अंबुज अग्रवाल, अनुराग श्रीवास्तव, असलम अहमद, जितेंद्र सिंह सक्सेना, महाना एस, परशुराम, दीप सक्सेना, ध्रुव नारायण-सभी 2 अंक।