केएल राहुल (रिटायर्ड हर्ट 74) और साई सुदर्शन (नाबाद 44) की पारियों से भारत ए ने गुरुवार को दूसरे अनाधिकृत टेस्ट के तीसरे दिन खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 169 रन बनाए और उसे जीत के लिए 243 रनों की दरकार है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केएल राहुल को हल्का बुखार था, फिर भी उन्होंने टीम के लिए बल्लेबाजी जारी रखी। हालांकि, परिस्थितियों की वजह से उन्हें फिजियो के साथ मैदान छोड़ना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया ए ने कल के तीन विकेट पर 16 रन से आगे खेलना शुरु किया और उसकी दूसरी पारी 185 रन पर खत्म हुई। आज सुबह के सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने अपना चौथा विकेट स्कोर में महज एक रन जोड़ कर गंवा दिया।
कूपर कॉनली (एक) को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड आउट किया। जॉश फिलिपे ने कैंपबेल केलावे के साथ पांचवें विकेट के लिए 90 रन जोड़े। मानव सुथार ने जॉश फिलिपे (50) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
इसके बाद भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक सके। जेक एडवर्ड्स (10) और विल सदरलैंड (शून्य) को गुरनूर बरार ने एक ही ओवर में आउट कर पवेलियन भेज दिया।
हालांकि इस दौरान कैंपबेल केलावे एक छोर थामे रन बनाते रहे। टॉड मर्फी (12), कोरी रॉकीचॉली (11) रन बनाकर आउट हुये। 47वें ओवर की पांचवीं गेंद पर यश ठाकुर ने हेनरी थॉर्नटन (शून्य) को आउटकर 185 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ए की दूसरी पारी को समेट दिया। कैंपबेल केलावे 149 गेंदों में 85 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत ए को दूसरी पारी में जीत के लिए 412 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला। टीम की शुरुआत केएल राहुल और एन. जगदीशन ने की और दोनों ने पहले विकेट के लिए 84 रनों की ठोस साझेदारी निभाई।
हालांकि, जगदीशन 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान केएल राहुल ने धैर्य से खेलते हुए 74 रन की अहम पारी खेली, लेकिन चोटिल होने के चलते उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा। देवदत्त पडीक्कल एक बार फिर फ्लॉप रहे और 5 रन बनाकर आउट हो गए। पहली पारी में भी वह महज 1 रन पर सिमट गए थे।
ऑस्ट्रेलिया ए से कप्तान मैक स्वीनी ने दूसरी पारी में शानदार 85 रन बनाए, जबकि विकेटकीपर जॉश फिलिप ने 50 रनों का योगदान दिया। भारत से गेंदबाजों ने प्रभावी प्रदर्शन किया। मोहम्मद सिराज और यश ठाकुर ने दो-दो विकेट झटके, जबकि गुरनूर बरार और मानव सुथार ने तीन-तीन विकेट हासिल कर कंगारू बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।
ये भी पढ़ें : भारत ए की बल्लेबाजी बिखरी, ऑस्ट्रेलिया ए की बढ़त 242 रन