स्पोर्ट्स कॉलेज की जीत में कृष्ण, अतुल व अभिषेक का धमाल

0
252
कृष्ण साहू (नाबाद 109 रन), अतुल विश्वकर्मा व अभिषेक राय (दोनों को पांच-पांच विकेट)
कृष्ण साहू (नाबाद 109 रन), अतुल विश्वकर्मा व अभिषेक राय (दोनों को पांच-पांच विकेट)

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच कृष्ण साहू (नाबाद 109) के शतक के बाद अतुल विश्वकर्मा व अभिषेक राय (दोनों को पांच-पांच विकेट) की गेंदबाजी से गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने 17वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन क्रिकेट लीग के मैच में डायमंड क्लब को 156 रन से मात दी।

अन्य मैचों में  द्रोण क्रिकेट अकादमी ने अवध अकादमी को पांच विकेट से, एसवाई इंफ्रास्ट्रक्चर ने गुलमोहर अकादमी को 218 रन से और आर्यावर्त अकादमी ने पार्थ अकादमी को पांच विकेट से हराया।

17वीं बीबीडी सी डिवीजन क्रिकेट लीग
कृष्ण साहू (नाबाद 109 रन), अतुल विश्वकर्मा व अभिषेक राय (दोनों को पांच-पांच विकेट)
कृष्ण साहू (नाबाद 109 रन), अतुल विश्वकर्मा व अभिषेक राय (दोनों को पांच-पांच विकेट)

सीएसडी सहारा बीकेटी पर लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में छह विकेट पर 273 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज अभिषेक रॉय और कुशाग्र सिंह ने 21-21 रन जोड़ते हुए पहले विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की।

उसके बाद कृष्ण साहू (नाबाद 109 रन, 85 गेंद, 12 चौके, तीन छक्के) ने शतक जड़ा। डायमंड क्लब से युसूफ शेख और सक्षम सिंह ने तीन-तीन चटकाए।

ये भी पढ़े : आरईपीएल क्रूसेडर्स की जीत में साहब युवराज और अभय की बल्लेबाजी

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए डायमंड क्लब 24.3 ओवर में 117 रन ही बना सका। सलामी बल्लेबाज वैभव सिंह (40) और हर्षित यादव (50) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। स्पोर्ट्स कॉलेज से अतुल विश्वकर्मा और अभिषेक रॉय ने पांच-पांच विकेट झटके।

आमिर इकबाल का शतक, एसवाई इंफ्रास्ट्रक्चर की 218 रन से जीत
आमिर इकबाल
आमिर इकबाल

सीएसडी सहारा गोमतीनगर पर एसवाई इंफ्रास्ट्रक्चर ने मैन ऑफ द मैच आमिर इकबाल (112) के शतक से गुलमोहर अकादमी को 218 रन से रौंद दिया। एसवाई इंफ्रास्ट्रक्चर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट पर 351 रन बनाये।

सलामी बल्लेबाज अक्षय मिश्रा (56 रन, 25 गेंद, 10 चौके, दो छक्के) के अर्धशतक के बाद आमिर इकबाल (112 रन, 84 गेंद, 18 चौके, एक छक्का) ने भी शतकीय पारी खेली। गुलमोहर अकादमी से अंकित सिंह और तनिष्क दिवाकर को तीन-तीन जबकि अध्विक सिंह को दो विकेट मिले।

जवाब में गुलमोहर अकादमी 25.4 ओवर में 133 रन पर ऑल आउट हो गयी। कामरान ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। एसवाई इंफ्रास्ट्रक्चर से प्रकाश कश्यप ने चार विकेट जबकि शुभम मिश्रा  ने तीन व अभिषेक शर्मा ने दो विकेट चटकाए।

विनीत सिंह ने आर्यावर्त अकादमी को दिलाई जीत
विनीत सिंह
विनीत सिंह

मैन ऑफ द मैच विनीत सिंह (तीन विकेट, नाबाद 85 रन) के आलराउंड खेल से आर्यावर्त अकादमी ने पार्थ अकादमी को पांच विकेट से मात दी। पार्थ रिपब्लिक मैदान पर पार्थ अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट पर 206 रन बनाये। जवाब में आर्यावर्त अकादमी की टीम ने 38 ओवर में पांच विकेट पर जीत के लिए जरुरी 210 रन का लक्ष्य पा लिया।

द्रोण अकादमी की जीत में प्रवीण की गेंदबाजी
प्रवीण यादव
प्रवीण यादव

एनडीबीजी ग्राउंड पर द्रोण क्रिकेट अकादमी ने मैन ऑफ द मैच प्रवीण यादव (चार विकेट) की गेंदबाजी से अवध अकादमी को पांच विकेट से मात दी। अवध क्रिकेट अकादमी पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.4 ओवर में 77 रन पर ढेर हो गया। टीम से कार्तिकेय दुबे ने सर्वाधिक 13 रन बनाए।

उनके बाद सकल मित्रा और रोनित सिंह (11-11 रन) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। द्रोण अकादमी से प्रवीण यादव ने चार विकेट जबकि कमेन्द्र त्रिपाठी और अरविंद गौतम ने दो-दो विकेट चटकाए।

जवाब में द्रोण अकादमी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 ओवर में पांच विकेट पर 78 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की जीत में अपूर्व सिंह ने 41 रन, आदर्श कुमार ने 14 रन और यजत सिंह ने 12 रन का योगदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here