जिम्नास्टिक में कृष्णा को दोहरे स्वर्ण, बॉक्सिंग में मयंक, दक्ष व कुनाल चैंपियन

0
89

लखनऊ। मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस (राष्ट्रीय खेल दिवस) पर आयोजित तीन दिवसीय खेल महोत्सव के अंतर्गत जिमनास्टिक, टेबल टेनिस व बाक्सिंग की प्रतियोगिताएं हुई।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुई स्पर्धाओं में जिम्नास्टिक में कृष्णा ने दोहरा स्वर्ण जीता। वहीं मानवी टंडन व वेदिका ने बालिका वर्ग में बाजी मारी, जबकि बॉक्सिंग में मयंक पाल, दक्ष व कुनाल ने खिताब जीते । टेबल टेनिस में अंडर-15 वर्ग में श्रीजन सिंह और साक्षी तिवारी ने पहला स्थान हासिल किया।

समापन समारोह में ओलंपियन ललित उपाध्याय, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रजनीश मिश्रा और बास्केटबॉल खिलाड़ी विपिन सिंह ने पुरस्कार वितरित किए।

बालक अंडर- 6 फ्लोर में शोमिक, अंडर-8 फ्लोर में अणर्व सोनकर, अंडर-8 हाई बार में आकाश, अंडर-14 फ्लोर व वाल्टिंग हार्स में कृष्णा, अंडर-14 पैरलल बार में उबैद ने स्वर्ण जीते। बालिका अंडर- 6 फ्लोर में मानवी टण्डन, अंडर-6 बीम वेदिका में और अंडर -10 फ्लोर में वर्मिका अव्वल रही।

बाक्सिंग में जूनियर बालक 34-36 किग्रा. में मयंक पाल, 40-42 किग्रा. में कुनाल, 44-46 किग्रा. में दक्ष अग्रहरि, 56-60 किग्रा. में कृष्णा और 63-66 किग्रा. में विशाल पवार पहले स्थान पर रहे।

टेबुल टेनिस में बालक अंडर-13 में अर्पित, बालिका अंडर- 13 में वर्तिका , बालक अंडर-15 में श्रीजन सिंह और बालिका अंडर- 15 में साक्षी तिवारी ने स्वर्ण जीता।

ये भी पढ़ें : आराध्य की आतिशी बल्लेबाज़ी, विप्रज की फिरकी, लखनऊ फाल्कन्स की धमाकेदार जीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here