कृति सेनन करेंगी ‘डॉन 3’ में कियारा आडवाणी को रिप्लेस

0
48
फोटो साभार : गूगल

रणवीर सिंह को लेकर बीते साल बड़ी घोषणा करते हुए बताया गया कि वो ‘डॉन 3’ में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में रणवीर सिंह ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को रिप्लेस किया।

कई लोगों ने ‘डॉन 3’ में शाहरुख खान की जगह लेने पर रणवीर सिंह को ट्रोल भी किया गया था। ‘डॉन 3’ में रणवीर सिंह के अपोजिट मेकर्स ने कियारा आडवाणी को कास्ट किया था। मगर इस साल की शुरुआत में कियारा आडवाणी ने बताया कि वो प्रेग्नेंट हैं। प्रेग्नेंसी की वजह से कियारा आडवाणी ने यह फिल्म छोड़ दी।

अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके अनुसार इस मूवी में कियारा आडवाणी की जगह कृति अहम भूमिका में दिखाई देंगी। रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने कृति को ‘डॉन 3’ में रणवीर सिंह के अपोजिट कास्ट करने का फैसला किया है।

इस फिल्म के कॉन्ट्रैक्ट को जल्द ही कृति साइन कर देंगी। प्रोडक्शन हाउस और फरहान अख्तर ‘डॉन 3’ के लिए किसी एक्सपीरियंस एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहते थे और उन्हें लगता है कि ‘डॉन 3’ के लिए वो एकदम परफेक्ट हैं।

फरहान अख्तर ने ‘डॉन 3’ की शूटिंग जल्द से जल्द शुरू करने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म को यूरोप और कई लोकेशंस पर शूट किया जाएगा। स्क्रिप्ट भी तैयार है और अब बस एक्शन डिजाइन के साथ-साथ थोड़ी पॉलिशिंग बाकी है।

प्री-प्रोडक्शन का काम अगले कुछ महीनों तक चलेगा। कहा जा रहा है कि टीम का लक्ष्य इस साल अक्टूबर या नवंबर तक शूटिंग शुरू करने का है। कृति ‘डॉन 3’ से पहले ‘तेरे इश्क में’ और ‘कॉकटेल 2’ की शूटिंग पूरी करेगी। इसके अलावा, वह आनंद एल राय के साथ ‘नई नवेली’ नामक एक हॉरर थ्रिलर के लिए भी बातचीत कर रही हैं।

ये भी पढ़े : Mardaani 3 : रानी का धाकड़ अवतार, फिल्म 27 फरवरी 2026 को होगी रिलीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here